सरगुजा

निरंतर मेहनत करने से मिलती है सफलता-सिंह
13-Apr-2022 9:15 PM
निरंतर मेहनत करने से मिलती है सफलता-सिंह

केआर टेक्निकल कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 अप्रैल।
के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह  का आयोजन संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के कुलपति प्रो. अशोक सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में शासी निकाय के अध्यक्ष कांत दुबे, सलाहकार राहुल जैन, डायरेक्टर  रीनू जैन, प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा एवं महाविद्यालय के छात्र समन्वयक बिनय अम्बस्ट उपस्थित थे।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. अशोक सिंह ने कहा कि निरंतर मेहनत करने से ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है, अत: निरंतर मेहनत करने के लिए अनुशासन, समर्पण, दृढ़ निश्चय जैसे गुणों का विकास स्वयं के अंदर करके ही किया जा सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका अभी का यह समय स्वयं को तैयार करने का है, अत: आप जिस दिशा में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उस दिशा में अभी से प्रयास करना शुरू कर दें। अंत में उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

इससे पहले कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष कान्त दुबे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह गौरव का क्षण है कि महाविद्यालय में कुलपति का आगमन हुआ है एवं छात्र छात्राओं को उनके कर-कमलों से सम्मानित होना है। उन्होंने कुलपति से आग्रह किया कि आने वाले समय में भी उनका आशीर्वाद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मिलता रहे।

उक्त कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के स्वागत पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय द्वारा सत्र भर में आयोजित गतिविधियों की जानकारी देते हुए महाविद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं अंतर महाविद्यालय गतिविधियों की जानकारी भी कुलपति के समक्ष प्रस्तुत किया, वहीं प्राचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय से विगत सत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का भी उल्लेख किया।

इसी कड़ी में महाविद्यालय की डायरेक्टर रीनू जैन ने महाविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों से परिचय कराते हुए बताया कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा प्रतिवर्ष समाज सेवा के क्षेत्र में नवाचार कार्य कर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया जा रहा है, उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा इस सत्र शासन-प्रशासन एवं विश्वविद्यालय के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपादित किए गए गतिविधियों का उल्लेख करते हुए छात्र-छात्राओं के योगदान का जिक्र भी किया, वहीं उन्होंने इस सत्र महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडिय़ों का भी उल्लेख करते हुए उनके योगदान का भी उल्लेख किया।

इसी क्रम में आज इस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2021-22, बेस्ट एनएसएस वालंटियर 2021-22 एवं बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन के अवार्ड की घोषणा नामित छात्र-छात्राओं में से कुलपति के द्वारा किया गया। जिसमें सत्र भर की गतिविधियों के आधार पर बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2021-22 का अवार्ड बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा संतोषी प्रधान को प्रदान किया गया जबकि बेस्ट एनएसएस वालंटियर का अवार्ड ना सिर्फ सत्र भर बल्कि लगातार तीन वर्षों तक समाज सेवा के प्रति समर्पित बीसीए अंतिम वर्ष के स्वयंसेवक संजू संजीव टोप्पो को प्राप्त हुआ और महाविद्यालय का नियमित रूप से विभिन्न खेलों के माध्यम से प्रतिनिधित्व करने वाले बीएससी अंतिम वर्ष गणित के छात्र कामता प्रसाद को बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन 2021-22 का अवार्ड दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के सलाहकार राहुल जैन ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि कुलपति का आगमन निश्चित ही महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। साथ ही साथ छात्र-छात्राओं हेतु उनका यह आगमन निश्चित ही प्रेरणा देने वाला होगा, उन्होंने इस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में आगंतुक समस्त अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले समय में सबका स्नेह महाविद्यालय को प्राप्त होता रहेगा। अंत में उन्होंने  कुलपति संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनका विशेष आभार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन कला संकाय के विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विनितेश गुप्त ने किया। इस दौरान सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, समस्त सहायक प्राध्यापक एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news