सरगुजा

अंबेडकर जयंती एवं बैसाखी पर्व पर रक्तदान शिविर
14-Apr-2022 8:04 PM
अंबेडकर जयंती एवं बैसाखी पर्व पर रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 अप्रैल।
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती एवं बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य पर 14 अप्रैल को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चंद्राकर के निर्देशानुसार, राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेशभर के स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघो के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सरगुजा भारत स्काउट्स एवं गाइड् के द्वारा भी जिला अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा पपिन्दर सिंह, जिला मुख्य आयुक्त अजय अरुण मिंज, जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा संजय गुहे,जिला बल्ड बैंक प्रभारी डॉ विकाश पाण्डेय के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय रक्तदान कक्ष अम्बिकापुर में सुबह 10 से 4 बजे तक जिला स्तरीय महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में जिले के मंगल पाण्डेय ओपन रोवर्स क्रू,के रोवर्स, कल्पना चावला ओपन रेंजर्स टीम की रेंजर्स, विद्यालयो से सीनियर स्काउट्स, गाइड्स, स्काउटर, गाइडर, साथ ही यूनिसेफ़ वालेंटियर, एन.एस.एस के छात्रों ने भी बढ़चढ़ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।

जिला अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स पपिंदर सिंह ने बताया कि, जिले में खून के आपात काल की स्थिति को देखते हुये भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सरगुजा के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, स्काउटर, गाइडर, जिला पदाधिकारीयों द्वारा आज रक्तदान किया गया, साथ ही जिले के सभी विकास खंडों में रक्तदान करने वालो की सूची तैयार की गई है, जिससे आने वाले समय में जरूरतमंद मरीजों को जिले में स्काउट्स एवं गाइड्स के माध्यम से खून उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए जिले के सभी संस्थाओं के लोगो से अपील भी किया गया था।

इस रक्तदान शिविर में जिला सचिव स्काउट महेंद्र सिंह, मनोनीत जिला संगठन गाइड संगीता तिर्की, यूनिसेफ़ डीएमसी ममता चौहान, जिला युवा प्रतिनिधि अरुण कुशवाहा, सीनियर गाइडर अनुराधा चतुर्वेदी,जिला चिकित्सा रक्तदान विभाग से काउंसलर अंजुला मिश्रा, डॉ शारदा भगत, लेब इंचार्ज ग्लोरिया तिर्की का सराहनीय सहयोग रहा, साथ ही सीनियर रोवर शुभम सिंह, रितेश यादव, गोपाल सिंह, मनोज यादव, महाराणा, नीरज जायसवाल, सीनियर रेंजर्स चंचला सिदार, शिखा पाण्डेय, डॉली गुप्ता, कुसुम पोर्ते पूजा श्रीवास रक्तदान शिविर में सामिल रही, जिला स्तरीय महारक्तदान शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news