सरगुजा

भाजयुमो ने निकाली विकास तीर्थ बाइक रैली
09-Jun-2022 10:00 PM
भाजयुमो ने निकाली विकास तीर्थ बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 जून।
भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत 8 साल बेमिसाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के ध्येय को लेकर भाजयुमो द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा में विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन किया जाना है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत में भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में सरगुजा जिला के तीनों विधानसभा में विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन किया गया।

विकास तीर्थ यात्रा का मुख्य उद्देश्य नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने हेतु किया गया। इन 8 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित में लिए गए हैं। वहीं अंतोदय के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हुए देश विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। विकास तीर्थ बाइक रैली के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा पूर्ण किए गए जिले में प्रमुख निर्माण जैसे अस्पताल, राजमार्ग, स्कूल-कॉलेज ,पावर प्लांट ,खेल परिसर का अवलोकन कर सरकार की उपलब्धि को बताना है।

भाजयुमो सरगुजा द्वारा यह रैली जिले के अंतर्गत तीनों विधानसभा से निकालकर जिला मुख्यालय अंबिकापुर में समापन किया गया।

अंबिकापुर विधानसभा में रैली की शुरूआत उदयपुर रामपुरिहन दाई मंदिर से की गई जो लखनपुर होते हुए सैनिक स्कूल अंबिकापुर एवं मेडिकल कॉलेज का अवलोकन करते हुए खरसिया चौक पहुंची, वहीं लुण्ड्रा विधानसभा की रैली ने वाटर प्लांट करजी का अवलोकन कर अंबिकापुर खरसिया चौक पहुंची, और सीतापुर विधानसभा की रैली की शुरुआत सीतापुर से की गई जो मुख्य राजमार्ग का अवलोकन करते हुए खरसिया चौक अंबिकापुर पहुंची, जहां तीनों विधानसभा की विकास तीर्थ बाइक रैली ने शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए घड़ी चौक पहुंचकर विकास यात्रा का समापन किया। भाजयुमो की इस विकास तीर्थ बाइक रैली में 12 मंडली के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मलित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news