सरगुजा

प्री मानसून की गतिविधियों से तापमान में कमी, जून में अब तक 40 डिग्री के पार रहा तापमान
10-Jun-2022 10:06 PM
प्री मानसून की गतिविधियों से तापमान में कमी, जून में अब तक 40 डिग्री के पार रहा तापमान

आंधी-बारिश से लोगों को मिली राहत, कई क्षेत्रों में घंटों ब्लैक आउट रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,10 जून।
प्री मानसून की गतिविधियों के साथ तापमान में कमी आने से आगामी दो दिनों उतर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं शुक्रवार की शाम आंधी-बारिश आने के कारण लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है, आगामी एक-दो दिनों तक भी ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।

शाम को आए अचानक आंधी पानी के कारण अंबिकापुर नगर सहित आसपास के कई क्षेत्रों में घंटों ब्लैकआउट की स्थिति रही। कई जगह ट्रांसफार्मर उडऩे, व विद्युत तार टूटने की सूचना है इन क्षेत्रों में देर रात तक विधुत व्यवस्था बहाल होने की उम्मीद है।

मौसम जानकर एमएम भट्ट ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगामी कुछ घण्टों में मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, गोवा, दक्षिण महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के शेष हिस्सों, दक्षिणी आंध्रप्रदेश सहित पश्चिम- मध्य और पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में प्रभावी होने की अनुकूल परिस्थितियां निर्मित हैं। कम से कम इसके अगले दो दिनों तक मानसून के और आगे बढ़ जाने के लिये उपयुक्त वातावरण के बने रहने का भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अनुमान जताया गया है। जून में अब तक लगातार 40 डिग्री के ऊपर चल रहे अम्बिकापुर के तापमान में अगले एक-दो दिनों में प्री मानसून की गतिविधियों के साथ कमी आने की संभावना है।

जून में अम्बिकापुर नगर का अधिकतम तापमान
जून माह में 1 से 10 जून तक के बीच सरगुजा के लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ा। अंबिकापुर में अब तक जून के अधिकतम तापमान का आंकड़ा इस प्रकार है- 1 जून-41.6 डिग्री,2 जून-40.6,3 जून 42.1,4 जून 42.1,5 जून 41.8,6 जून 41.9,7 जून 42.0,8 जून 41.9,9 जून 42.1 एवं 10 जून को अधिकतम तापमान बादलों की वजह से 39 डिग्री के आसपास रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news