सरगुजा

वार्डों में घूम-घूम कर निगम आयुक्त ने पानी व नल कनेक्शन का लिया जायजा
12-Jun-2022 9:35 PM
वार्डों में घूम-घूम कर निगम आयुक्त ने पानी व नल कनेक्शन का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 जून।
निगम आयुक्त विजय दयाराम ने शहर के वार्डो में घूम-घूम कर पानी व नल कनेक्शन का जायजा लिया। सत्तीपारा पंचदेव मंदिर के पास घर में लगे नल कनेक्शन का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान रामेश्वर सिंह बघेल ने बताया कि, उनके यहाँ पहले से बोरवेल है किन्तु उसमें पानी कम आ रहा है, जिससे पानी की दिक्कत हो रही थी। इसलिये उन्होने 03 दिन पहले नगर निगम से नया नल कनेक्शन लिया है। निगम द्वारा तत्काल मुझे नल कनेक्शन प्रदान किया गया उक्त नल से साफ और पर्याप्त पानी आ रहा है।

वार्डवासी ममता शुक्ला ने बताया कि उनके घर पानी की काफी समस्या थी, वह बगल के घर से पाईप के द्वारा पानी भरा करती थी, इसलिये उन्होंने नगर निगम में नल कनेक्शन हेतु आवेदन किया और नगर निगम द्वारा लगाये गये नल कनेक्शन से मेरे घर पर पर्याप्त एवं साफ पानी आ रहा है, पानी की समस्या से मुझे निजात मिली उसके बाद सत्तीपारा के ही ललीता दास एवं ममता दासजी के घर पर पानी की समस्या हेतु नगर निगम से नया नल कनेक्शन लिया है तब से पानी की दिक्कत कम हो गई है।

इसके उपरांत आयुक्त, नगर पालिक निगम के द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर पचपेढ़ी बहरापारा का निरीक्षण किया गया, जिसमें वहाँ के रहवासियों के द्वारा बताया गया कि पचपेढ़ी में पूर्व में पानी की काफी समस्या थी। वहाँ के रहवासी कुओं एवं हैंडपंप से पानी लिया करते थे। नगर निगम द्वारा बिछाये गये पाईप लाईन के कारण वहाँ के रहवासियों में काफी खुशी है एवं हर घर में नल कनेक्शन लेने हेतु आवेदन किया जा रहा है। पचपेढ़ी बहरापारा निवासी सुकार मिंज ने बताया की पचपेढ़ी में कई वर्षों पानी नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही थी 06 दिन पहले नगर निगम द्वारा पचपेढी बहरापारा के घरो में नया नल कनेक्शन दिया गया है जिससे हर घर में साफ एवं पर्याप्त मात्रा में लोगो को पानी मिल रहा है।

निरीक्षण के दौरान पचपेढी निवासी मुन्ना मिंज, सुजन किस्पोट्टा, बलकी किस्पोट्टा एवं नगर निगम के उप अभियंता प्रशान्त खुल्लर, अमृत मिशन के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news