राजनांदगांव

बीमारी की रोकथाम के लिए आयुक्त ने ली बैठक
23-Jun-2022 8:32 PM
बीमारी की रोकथाम के लिए आयुक्त ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून।
वर्षा ऋतु में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका को ध्यान में रखते नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने गत् दिनों बैठक लेकर जल एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समुचित साफ-सफाई रखने एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि वर्षा ऋतु में डेंगु, मलेरिया, पीलिया जैसी संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। जिसके रोकथाम के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि नाली-नालों व सडक़ों एवं गलियों की नियमित सफाई कर कचरा उठाना है, पानी भरान वाले क्षेत्रों की विशेष सफाई करनी है, दवाई एवं चूना पावडर का छिडक़ाव कराना है। नलों एवं हैंडपंपों के आसपास तथा गड्ढों आदि जगहो पर भरे पानी की निकासी के लिए कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी की व्यवस्था करनी है। तालाबों के आसपास एवं कुंओं की सफाई कर कुंआ में ब्लीचिंग पावडर एवं तालाबों में डल्ला चूना डालना सुनिश्चित करें।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने जल विभाग के अधिकारियों से कहा कि नदी के आसपास कि कीटीली झाडियां कटवाकर साफ -सफाई रखें, ताकि वर्षा होने पर इंटकवेल में कचरा न फंसे। फिटकरी, क्लोरिन सिलेंडर, ब्लीचिंग, चूना आदि का पर्याप्त भंडारण रखे। समय- समय पर पानी की जांच कराएं, वार्डों में गंदा पानी आने की शिकायत का त्वरित निराकरण करें। बैठक में संजय ठाकुर, प्रणय मेश्राम, भूपेन्द्र वाडेकर, राजेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news