राजनांदगांव

नांदगांव में भी छात्राओं का दबदबा
10-May-2024 2:48 PM
नांदगांव में भी छात्राओं का दबदबा

10वीं में 76.76 और 12वीं में 83.57 फीसदी नतीजे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 मई। जिले में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के नतीजों में छात्राओं का दबदबा रहा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को जारी परीक्षा परिणाम में 10वीं की प्रदेश मेरिट सूची में एक छात्रा ने छठवां स्थान प्राप्त किया। जबकि 12वीं में एक भी छात्र टापटेन में शामिल नहीं हो सका। 10वीं के नतीजे 76.76 प्रतिशत रहा। 12वीं बोर्ड का परिणाम 83.57 प्रतिशत रहा।

 10वीं बोर्ड की परीक्षा में इस साल जिले से 12836 विद्यार्थियों ने पर्चे भरे थे। जिसमें 12719 परीक्षा में उपस्थित हुए। कुल 12718 विद्यार्थियों का परिणाम जारी हुआ। जबकि एक विद्यार्थी के नतीजे रोक दिए गए। जानकारी के मुताबिक 4371 विद्यार्थी प्रथम और 4666 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसी तरह 722 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में रहे। वहीं 827 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 2128 अनुत्तीर्ण हुए।

 इधर, 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम 83.57 प्रतिशत रहा। इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल पंजीकृत 10 हजार 118 विद्यार्थियों में से 10067 विद्यार्थी शामिल हुए। 6 विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम रोक दिए गए हैं। 12वीं बोर्ड के नतीजों में 3 हजार 334 विद्यार्थी प्रथम,  4 हजार 451 द्वितीय और 633 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 890 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। जबकि 763 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 83.57 फीसदी विद्यार्थियों में से छात्राओं का प्रतिशत 86.24 और छात्रों का प्रतिशत 80.11 रहा। उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाईयां मिल रही है।

जिले में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल अन्य स्कूलों की तुलना में नतीजों के मामले में आगे रहे। छुरिया की वंशिका साहू ने प्रदेश की टापटेन सूची में छठवां स्थान प्राप्त किया है। वंशिका स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम की छात्रा है। इसी तरह स्वामी आत्मानंद सर्वेश्वर स्कूल के रिकेश देवांगन ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रिकेश ने 92.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। भेड़ीकला सरकारी स्कूल के छात्र आगेश कुमार ने भी 92.80 फीसदी अंक हासिल किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news