राजनांदगांव

वित्त विभाग के असिस्टेंट ऑडिटर ने ऑफिस में की खुदकुशी
10-May-2024 2:22 PM
वित्त विभाग के असिस्टेंट ऑडिटर ने ऑफिस में की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 मई। छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा (वित्त विभाग) के राजनांदगांव स्थित क्षेत्रीय उप संचालक कार्यालय में एक अफसर के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने वाला अफसर इसी कार्यालय में असिस्टेंट ऑडिटर के पद पर पदस्थ था। 

आज सुबह कार्यालयीन समय पर जब अन्य कर्मचारी पहुंचे तो अफसर को फांसी के फंदे में झूलते हुए देखा गया। कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। बसंतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा  (वित्त विभाग) का राजनांदगांव के भवानी नगर में क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है। इस कार्यालय में विरेन्द्र कुमार वामन असिस्टेंट आडिटर के पद पर कार्यरत था। इसी कार्यालय के कमरे में उक्त अफसर  ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कर्मचारियों की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 

पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। मौके से पुलिस को आत्महत्या नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि उक्त अफसर बसंतपुर स्थित क्लब चौक में किराये के मकान में रहता था। उसके दो बच्चे भी हैं। 
एएसपी राहुल देव शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आत्महत्या की असल वजह का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है। फारेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। आफिस में खुदकुशी की घटना से दहशत का माहौल है। पुलिस अलग-अलग स्तर पर जांच कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news