रायपुर

सराफा दुकानों में सेंध लगाने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, इनसे जेवरात खरीदने वाला फरार
20-Jul-2022 8:34 PM
सराफा दुकानों में सेंध लगाने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, इनसे जेवरात खरीदने वाला फरार

रायपुर, 20 जुलाई। अभनपुर के धमतरी रोड स्थित शुभम ज्वेलर्स में चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों ओडिशा निवासी हैं। 30जून और 1 जुलाई की दरम्यानी रात यह चोरी  हुई थी।

शुभम् ज्वेलर्स से लाखों रूपये की सोने एवं चांदी के जेवरात  चोरी हुए थे। आरोपियों ने स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के डी.व्ही.आर. के स्थान पर चोरी कर टाटा स्काई का सेट-अप बाॅक्स साथ ले गए थे। ये शातिर अधिकांशतः ज्वेलरी दुकानो को ही  अपना निशाना बनाते रहे है। इनमें से एक सुनील सोना वर्ष - 2019 में थाना टिकरापारा के छ.ग. ज्वेलर्स से भी लाखों रूपये के  जेवरातों की चोरी की थी। इसके अलावा तीनो आरोपी दिसम्बर 2021 में थाना देवेन्द्र नगर के मण्डी गेट जंघेल काम्पलेक्स स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में भी किये थे लाखों के जेवरात पार कर चुके हैं। तीनो आरोपी है शातिर नकबजन, जो पूर्व में भी नकबजनी के कई मामलों में रायपुर सहित उड़ीसा के अलग - अलग थानों से जेल जा चुके हैं।

पुलिस अफसरों ने बताया कि एक  आरोपी हेमंत जगत वर्तमान में थाना पंडरी के क्षेत्र में रहता है।

इन  चोरियों के  जेवरातों का खरीददार उड़ीसा निवासी आरोपी ब्रीजा नंद मेहर है फरार है उसकी तलाश की जा रहीं है । तीनों के कब्जे से 01 किलो चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 8,900/- रूपये जुमला कीमती लगभग 70,000/- रूपए जब्त किया गया है।

आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में धारा 457, 380, 34 भादवि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा  उम्र 35 साल  ,सुभाष छुरा उर्फ मियो  उम्र 23 साल निवासी ग्राम देहली और बोवर्तीपुरा थाना सिंदेकला जिला बलांगीर उड़ीसा और      हेमंत जगत पिता गनपत जगत उम्र 33 साल निवासी ग्राम तुकला थाना राजा खरियार केगांव जिला नुवापाड़ा उड़ीसा हाल पता- अवंति बाई चौक पास जिला अस्पताल के पीछे थाना पंडरी रायपुर।फरार आरोपी (क्रेता) - ब्रीजा नंद मेहर पिता कमल मेहर उम्र 25 साल निवासी बोगोमुण्डा गुहरियापदर जिला बलांगीर उड़ीसा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news