रायपुर

निजी विवि की मनमानी विरोध,एनएसयूआई ने रावतपुरा सिटी अॅाफिस को घेरा
21-Jul-2022 6:34 PM
 निजी विवि की मनमानी विरोध,एनएसयूआई ने रावतपुरा सिटी अॅाफिस को घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई। एनएसयुआई के रायपुर जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने निजी विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही अवैध वसूली धोखाधड़ी के विरोध में सिटी ऑफिस का घेराव किया। प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि रावतपुरा यूनिवर्सिटी द्वारा छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली की जा रही है।

वही दूसरी तरफ रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी द्वारा विधि पाठ्यक्रम बिना बार काउन्सिल ऑफ इंडिया के अनुमति के बगैर ही फर्जी तरीके से संचालित की जा रही है और एमएलटी पाठ्यक्रम बिना पैरमेडिकल काउन्सिल से एनओसी तथा बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित ड्डकी जा रही है विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को शत प्रतिशत प्लेसमेंट का वादा किया जाता है लेकिन अब तक ये दोनों ही विश्विद्यालय 30 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को रोजगार देने में विफल रहे है।  वही अपना पक्ष रखते हुए रावतपुरा यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हमने आश्वासन दिया है । ऐसा कुछ नहीं है, रावतपुरा विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ की टॉप की यूनिवर्सिटी है । यहां हम क्वालिटी एजुकेशन को लेकर फोकस रहते हैं और बच्चों को काउंसलिंग कर सही गाइडलाइंस भी देते है । हम नियमों का पालन करते हैं । हम छात्रों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news