रायपुर

25 दिनों में भी उत्तर न आने पर अध्यक्ष ने कौशिक के सवाल को आधे घंटे की चर्चा के लिए बढ़ाया
21-Jul-2022 6:37 PM
25 दिनों में भी उत्तर न आने पर अध्यक्ष ने कौशिक के सवाल को आधे घंटे की चर्चा के लिए बढ़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने 25 दिनों के टाइम में भी विधायकों के प्रश्नों के उत्तर न आए,यह उचित नहीं। आसंदी से कड़े निर्देश दिए जाने की मांग की। अध्यक्ष चरणदास महंत ने कौशिक द्वारा पूछे गए प्रश्न पर आधे घंटे की चर्चा मंजूर की।

प्रश्न काल में कौशिक ने अपने तारांकित प्रश्न में जेम पोर्टल से सरकारी सामग्री की खरीदी का मामला उठाया था।  जवाब में जानकारी एकत्रित की जा रही है यह देखकर कौशिक ने कहा कि क्या यही है छत्तीसगढ़ मॉडल।20-25 दिन में भी जवाब नहीं दिया जा रहा है। सच यह है कि जवाब आएगा भी नहीं क्योंकि यह भ्रष्टाचार का मामला है। इन्हें मालूम है कि जवाब देंगे तो फंस सकते हैं। आसंदी से इस पर कड़े निर्देश दिए जाएं। अध्यक्ष महंत ने कहा कि इस पहले भी प्रश्नों के उत्तर समय पर देने व्यवस्था और निर्देश दे चुका हूं। ये प्रश्न पिछले सत्र में उठाया गया था। अब मैं इस पर आधे घंटे की चर्चा कराने की घोषणा कर रहा हूं। भाजपा के शिवरतन शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी कई प्रश्न आधे घंटे की चर्चा के लिए आगे बढ़ाए गए हैं।उन पर चर्चा नहीं होती।इसे इसी सत्र में लें। अध्यक्ष महंत ने कहा कि आप लोग चाहेंगे तो चर्चा हो जाएगी। यदि सदन चलने दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news