रायपुर

विधायक चंद्रा के यहां चोरी का मामला सदन में, कहा थानेदार को नहीं पता मैं विधायक हूं, ऐसे में क्या सुरक्षा देगी सरकार
21-Jul-2022 6:39 PM
विधायक चंद्रा के यहां चोरी का मामला सदन में, कहा थानेदार को नहीं पता मैं विधायक हूं, ऐसे में क्या सुरक्षा देगी सरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई। बसपा विधायक ने केशव चन्द्रा के घर 19 जुलाई की रात हुई चोरी का मुद्दा सदन में उठा। शून्य काल में अध्यक्ष चरणदास महंत ने चंद्रा से पूरा वाकया बताने कहा। इस पर चंद्रा ने बताया कि

उनके जैजैपुर के घर पर यह चोरी हुई। उस दिन मैं, पत्नी और बेटी रायपुर में थे। चोरी की सूचना मिलने पर दूसरे दिन जाकर देखा। और एफआईआर दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि चोरों, लूटेरों पर पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। इलाके का थानेदार एक साल से पदस्थ है, उसे मैं विधायक हूं या विधायक का घर है यह तक नहीं मालूम।ऐसे में सामान्य लोगों का हाल समझा जा सकता है। चोरी मेरे घर से 15.4 का तोला जेवरात और 2 लाख रुपए नगद ले गए। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार विधायकों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है।केशव ही नहीं ननकीराम कंवर के राजधानी स्थित घर में भी चोरी हो गई है। आसंदी ही विधायकों के घर की सुरक्षा सुनिश्चित करें। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक विधायक का प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से बड़ा होता है। क्या थानेदार को मुलाकात नहीं करना चाहिए। अध्यक्ष जी इसे गंभीरता से लें। विधायकों की सुरक्षा के लिए निर्देश दिए जाएं।कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है ।

इस पर मंत्री कवासी लखमाने पूछा कितना चोरी हुई?

केशव चंद्रा ने बताया- 15 तोला सोना और 2 लाख 15 हजार चोरी हुई है । उन्होंने कहा कि घटना के बाद थानेदार  आया और मुझसे पूछा कि यही आपका घर है मैं पहली बार जाना। यहां की ऐसी पुलिस है कि उसको स्थानीय विधायक का घर भी नही पता। अध्यक्ष  महंत ने कहा कि चोर को भी शायद नही मालूम होगा तभी चोरी हुई।

इसी दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने चोरी पर चुटकी ली कि बाबा(सिंहदेव) के विधायक भी चोरी हो गए वो बोल रहे है कि उनके 28-30 विधायक थे कोई चोरी कर लिया। मंत्री कवासी ने कहा कि तुंम लोग चोरी करता है हम लोग नहीं। महाराष्ट्र में किसका विधायक चुराए बताओ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news