रायपुर

देवपुरी मार्ग जर्जर, पीडब्ल्यूडी दफ्तर जाकर लोगों ने जताया गुस्सा, पाइपलाइन के लिए खुदाई से गड्ढे
21-Jul-2022 7:24 PM
 देवपुरी मार्ग जर्जर, पीडब्ल्यूडी दफ्तर जाकर लोगों ने जताया गुस्सा, पाइपलाइन के लिए खुदाई से गड्ढे

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि समेत इलाके के लोगों ने दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई। देवपुरी मार्ग में सडक़ चौड़ीकरण का काम प्रभावित होते ही स्थानीय लोगों ने यहां पर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। पीडब्लूडी दफ्तर के घेराव करने की चेतावनी देने के साथ अब स्थानीय लोगों ने अफसरों को हटाने की मांग शुरू कर दी है। बताया गया है जोन दस के अंतर्गत देवपुरी मार्ग के चौड़ीकरण का काम होना है लेकिन लंबे अरसे बाद भी यहां पर काम ठप पड़ा हुआ है। बारिश के मौसम में अब सडक़ों पर कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं। यहां से निकलना जोखिमभरा हो गया है, ऐसे में स्थानीय लोगों ने पीडब्लूडी दफ्तर के घेराव करने के साथ ही सडक़ों की जर्जर स्थिति राज्य शासन को भेजने की बात कही है। करीबी सूत्र के मुताबिक जोन क्रमांक 10 के देवपुरी मुख्य मार्ग में दो किलोमीटर लंबी सडक़ में चौड़ीकरण का काम किया जाना प्रस्तावित है। राज्य शासन से इसके लिए स्वीकृति भी मिल गई है लेकिन पीडब्लूडी विभाग की निष्क्रियता की वजह से यहां पर काम रूका हुआ है। पीडब्लूडी द्वारा भेजे गए प्लान के मुताबिक लगभग दो किलोमीटर सडक़ के चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य के लिए ही सात करोड़ रुपये स्वीकृत है, बावजूद काम शुरू नहीं हो पाने की वजह से यहां पर परेशानी बढ़ रही है। बारिश के मौसम में पानी जमा होने की वजह से जर्जर सडक़ पर कई जगहों में हालात जोखिम बढ़ा रहे हैं। पीडब्लूडी अफसरों का कहना है कि यहां पर केबलिंग का काम हुआ है जिस वजह से नगर निगम द्वारा कंसल्टेंट कंपनी ने कई जगहों पर गड्ढे खोद दिए हैं। इस वजह से काम शुरू कर पाने में देरी है।  पीडब्लूडी ईई कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक टेंडर हो चुका है, लेकिन काम करने में देरी हो रही है। एक दो दिन में स्थिति सुधर जाने के बाद जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

उरला क्षेत्र में भी

बदहाल स्थिति

उरला के मैटल पार्क वीआईपी कॉलोनी में भी जाने वाले रास्ते का बहुत बुरा हाल है। जलभराव की स्थिति में रास्ता बंद होने की वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। पीडब्लूडी विभाग से संपर्क करने पर अफसरों ने भी पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया है। बताया गया है वार्ड नंबर 9 के अंतर्गत इस क्षेत्र में पहले से प्लान स्वीकृत है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही की वजह से सडक़ नहीं बन पा रहा है। सडक़ नहीं हो पाने की वजह से लोग चिकड़ में चलने को मजबूर हो रहे हैं। इस मामले में वार्ड पार्षद से संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं मिल सका है। फोन करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

जल्द काम शुरू करेंगे

देवपुरी मार्ग के लिए चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू किया जाएगा। पीडब्लूडी की तरफ से कहीं देरी नहीं है। नगर निगम द्वारा किए गए खुदाई की वजह से कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं, इसलिए परेशानी है। इस संबंध में जोन कार्यालय को भी सूचित किया गया है।

- राजीव नशीने, ईई, लोक निर्माण विभाग

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news