सरगुजा

ठगी, 2 महिला आरोपी गिरफ्तार
29-Oct-2022 7:49 PM
ठगी, 2 महिला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 अक्टूबर।
ठगी के एक मामले में दरिमा पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा ठगी कर चोरी की गई सोने का मुहर पुलिस ने बरामद कर ली है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया सरिता सिंह निवासी ग्राम बरगंवा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो अज्ञात महिलाएं माला, मोहर आदि गूथने की बात बोलकर प्रार्थियां के सोने के मोहर के स्थान पर नकली मोहर लगाकर चली गई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में ठगी कर उठाइगिरी करने के मामले के आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनैला के नेतृत्व में थाना प्रभारी दरिमा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन एवं पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।

मुखबिर की सूचना एवं पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदिग्ध आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई, जो अपना नाम ममता बाई, मानती बाई दोनों निवासी ग्राम केपी गिरी पारा बताई। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर महिला का ध्यान भटका कर सोने का मुहर की उठाईगिरी करने की घटना करना स्वीकार किया गया। दोनों आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन,उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णा यादव, प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी, महिला प्रधान आरक्षक वीना रानी, आरक्षक सुरेश यादव, अनुग्रह तिर्की, संजय केरकेट्टा, इदरीश, धीरज सिंह, महिला आरक्षक ज्योति पैकरा, डोली, रमन मंडल, नितिन सिंह, अनिल लकड़ा, सुमित टोप्पो, अभय चौबे, राजीव एक्का शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news