सरगुजा

निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में गिरने से युवक की मौत, आजाद सेवा संघ ने की निष्पक्ष जांच की मांग
31-Oct-2022 8:07 PM
निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में गिरने से युवक की मौत, आजाद सेवा संघ ने की निष्पक्ष जांच की मांग

कहा मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं उदयपुर-जूजाडांड़ के ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 अक्टूबर।
आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति एवं महासचिव संजय बड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि उदयपुर अंतर्गत ग्राम केदमा से लालपुर पहुंच मार्ग चटकी डांड के बीच सडक़ पर बनाए जा रहे पुल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से युवक की मौत हो गई।

ज्ञापन के जरिए आरोप लगाया कि निर्माणाधीन पुलिया के पास कोई भी डायवर्सन संकेत बोर्ड या मिट्टी के ढेर नहीं बनाया गया था, जिसके कारण रात के समय लौटते वक्त युवक संजय बड़ा की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। आजाद सेवा संघ ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा जिसकी भी लापरवाही से ऐसा हुआ है, उस पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मृतक युवक के परिवार को कम से कम 10 लाख रुपए की मुआवजा राशि की भी मांग की है।

आजाद सेवा संघ ने कहा कि जूजडांड़ ग्रामवासियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम भकुरमा में बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं,  वहीं से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर जूजडांड़ गांव है पर वहां बिजली के खंभे नहीं लगाए जा रहे हैं जिसके कारण वहां के ग्रामवासियों को बिजली को लेकर समस्या झेलना पड़ रहा है।

भकुरमा से जूजाडांड़ तक जाने के लिए बीच में दो नदी पड़ती है, नदी के ऊपर कोई भी पुलिया का निर्माण आज तक नहीं हुआ है, जिससे ग्राम वासियों को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, और हर समय दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।

भकुरमा से जूजडांड़ 3 किलोमीटर के सिर्फ दूरी है और आज तक वहां 1 सीसी रोड का निर्माण नहीं हो पाया है। जल नल योजना के तहत ग्राम जूजाडांड़ बोरिंग के खनन हो चुके हैं पर आज तक पाइपलाइन नहीं बिछाया गया है जिसके कारण ग्राम वासियों को पानी के लिए किल्लत का सामना करना पड़ता है।

संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उपरोक्त मांग के ऊपर कोई भी करवाई अगर 15 दिवस के अंतराल में नहीं की जाती है तो आज़ाद सेवा संघ के द्वारा एवं पूरे ग्राम वासियों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ,रवी गुप्ता, ऋषभ अग्रवाल ,संजय बड़ा, शिवकुमार बड़ा , रामसाय लकड़ा, उमेश , जानेस एक्का, रामदुलार, बद्दू,  सायनाथ, कुलदीप, फिरू , बिहानू मझवार उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news