जशपुर

स्काउट गाइड उन्मुखीकरण कार्यक्रम, 250 विद्यार्थियों ने लिया भाग
17-Nov-2022 5:06 PM
स्काउट गाइड उन्मुखीकरण कार्यक्रम,  250 विद्यार्थियों ने लिया भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर,17 नवंबर।
भारत स्काउट एवं गाइड रायपुर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी  मुख्य आयुक्त हरिप्रसाद साय, सचिव कल्पना टोप्पो एवं संयुक्त सचिव सरीन राज के मार्गदर्शन मे मनोरा विकासखंड में एक दिवसीय स्काउटर गाइड उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड अनिता तिग्गा द्वारा स्काउट  के नियम प़तिज्ञा उद्देश्य, गणवेश, दल कंपनी, संस्कार एवं टोली मे बांटकर गतिविधियों को संपन्न  किया।  सैल्यूट  करने का तरीका जैसे विषयो पर 250 सकाउटर गाइडर को जानकारी दिया गया। तथा प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट फादर आनंद तिर्की द्वारा प्रवेश प़थम सोपान, व्दितीय सोपान एवं तृतीय सोपान शिविर तथा स्काउट गाइड के छात्रों को राजयपाल पुरस्कार पाने तक के गतिविधियों एवं विभिन्न दक्षता पदकों को जानकारी दी गई।

 जिला  संगठन आयुक्त स्काउट टुमनू गोसाई द्वारा दल पंजीयन करना एवं साप्ताहिक एक कालखंड स्काउट गाइड का कक्षा संचालन करने तथा इससे छात्रों को मिलने वाला लाभ  के बारे मे जानकारी दिया गया।
 

जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रीति  सुधा किस्पोट्टा द्वारा तालियो के प्रकार गाठों के प्रकार एवं प्राथमिक  सहायता के बारे मे विसतृत जानकारी दी गई विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोरा उदित चौहान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तरूण पटेल विकासखंड सचिव स्काउट विकास प्रधान एवं विकासखंड सचिव गाइड निर्मला भगत को एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय भारत स्काउट गाइड उन्मुखीकरण प्रशिक्षण मे विशेष योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news