जशपुर

व्यवसायिक ईर्ष्या, लगा दी दुकान में आग, आरोपी बंदी
12-Apr-2024 8:24 PM
व्यवसायिक ईर्ष्या, लगा दी दुकान में आग, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 12 अप्रैल।
व्यवसायिक ईर्ष्या के कारण आरोपी ने दुकान में आग लगा दी। जिससे पीडि़त का लगभग 3 लाख रू. का सामान जलकर खाक हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 11 अप्रैल को प्रार्थी मिलन केरकेट्टा ग्राम टेटना जिला रायगढ़ ने थाना बागबहार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम मुड़ाबहला अटल चौक स्थित एक घर/दुकान को किराया में लेकर मोटरसायकल ऑटो पाटर््स दुकान का संचालन करता है, साथ ही मोटर सायकल मैकेनिक का काम भी करता है। प्रार्थी 9 अप्रैल की शाम को प्रतिदिन की तरह अपने दुकान को बंद कर घर चला गया था, उसी रात्रि में लगभग 12:10 बजे उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि मेेरे ऑटो पॉर्ट्स की दुकान में आग लगा है, पूरा सामान जल रहा है, तब प्रार्थी अपने दोस्त के साथ आया और देखा कि दुकान में रखे सामान जलकर नष्ट हो चुका था।

दुकान में रखे मोटर सायकल ऑटो पार्टस का पूरा सामान हवा टंकी एक, रेक 15, काउन्टर रेक एक, ट्यूब 20, जनरेटर 2 मोबील 7 बक्सा प्रत्येक में 20 नग, मोटर सायकल ब्लाक 17, कुलर एक नग, गैस टंकी एक नग, गैस चूल्हा एक अन्य सामग्री तथा ग्राहक के द्वारा बनवाने के लिए दिये मोटर सायकल एक जो आंगन में रखे थे को भी अज्ञात आरोपी द्वारा जलाकर नष्ट कर दिया गया है।  जलकर नष्ट हुए सामन की कुल कीमत लगभग 3 लाख रू. है। प्रार्थी की  रिपोर्ट पर थाना बागबहार में धारा 436 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

थाना बागबहार पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर दबिश देकर प्रकरण के संदेही आरोपी चैतन प्रसाद डनसेना को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसकी स्वयं की ऑटो पार्ट्स सर्विसिंग सेंटर है। मिलन केरकेट्टा द्वारा ऑटो पार्ट्स दुकान खोल लिये जाने से उसका काम ठप पड़ जाने पर वह मिलन के प्रति ईष्या रखता था एवं मिलन केरकेट्टा को नुकसान पहुंचाने की मौका तलाश रहा था।

नौअप्रैल को रात्रि 11:45 बजे करीब मिलन केरकेट्टा के दुकान और आसपास सूनसान हो गया तो आरोपी ने खुद के जनरेटर से निकाल कर रखे हुए डीजल एवं पटसन की रस्सी की सहायता से मिलन केरकेट्टा के दुकान में आग लगा दी। 

आरोपी चैतन प्रसाद डनसेना निवासी मुड़ाबहला धनुपारा के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news