जशपुर

जशपुर में बनेगा एनर्जी बार
12-Apr-2024 1:28 PM
जशपुर में बनेगा एनर्जी बार

जशपुरिया महुआ और मिलेट का रहेगा स्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जशपुरनगर, 12 अप्रैल।
राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान, कुंडली सोनीपत ने कृषि विभाग, जशपुर को माल्टेड फॉक्सटेल मिलेट और मसूर की दाल और प्रोटीन युक्त ग्रेनोला बार का उपयोग करके एनर्जी बार कुकीज निर्माण के लिए दो तकनीक का हस्तांतरण किया है। किसी भी राष्ट्रीय संस्थान द्वारा इस तरह के उत्पाद तकनीकी का हस्तान्तरण जशपुर जिले को पहली बार किया गया है।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने इसे जशपुर के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए जिलेवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मिलेट और प्रोटीन युक्त ग्रेनोला बार के उपयोग से एनर्जी बार कुकीज निर्माण द्वारा न सिर्फ महिला स्व-सहायता समूहों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में यह बहुत महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करेगा। एनआईएफटीएम, कुंडली, सोनीपत  द्वारा कृषि विभाग, जशपुर को यह तकनीक पांच वर्षों के लिए दी गई है।

जय जंगल फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड के संस्थापक समर्थ जैन ने बताया कि  किसी भी राष्ट्रीय संस्थान द्वारा जशपुर जिले को इस तरह के उत्पाद तकनीकी हस्तांतरण पहली बार किया गया है, हम इन उत्पादों में महुआ और मिलेट्स जोडऩे के लिए काम करेंगे, साथ ही आदिवासी महिला समूह की सदस्यों को ट्रेनिंग के लिए सोनीपत स्थित राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान भेजा जाएगा ताकि वे एनर्जी बार कुकीज बनाने की तकनीक को अच्छी तरह समझ सकें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news