राजनांदगांव

पुलिस लाइन क्वार्टर फाइनल में पहुंची
03-Jan-2023 3:06 PM
पुलिस लाइन क्वार्टर फाइनल में पहुंची

बिलासपुर, बलौदाबाजार, डीआरजी व बिलासपुर ने भी जीते मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन पहले मैच में पुलिस लाईन राज. ने पीटीएस रेड को हराकर क्वार्टर फाईनल में जगह बना ली। वहीं दूसरे मैच में बिलासपुर ने धमतरी को, तीसरे मैच में बलौदाबाजर ने मुंगेली को, चौथे मैच में डीआरजी राज. ने 17वीं बटा. कबीरधाम एवं अंतिम पांचवे मैच में बिलासपुर ने बलौदाबाजार को 15 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में जिला पुलिस द्वारा आयोजित शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन खेले गए पहले मैच में पुलिस लाईन राजनांदगांव ने पीटीएस राज. को 7 विकेट से पराजित किया।  पीटीएस की टीम 109 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में पुलिस लाईन ने चंद्रेश सिन्हा के 35 गेंद में 92 रन की पारी के चलते 3 विकेट पर 112 रन बनाकर मैच जीतकर स्पर्धा में क्वार्टर फाईनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। पुलिस लाईन के नंदेश्वर व अतहर अली ने 2-2 विकेट लिए।

दूसरे मैच में बिलासपुर ने धमतरी को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया। धमतरी की टीम 113 रन 8 विकेट पर बनाई थी। जिसके जवाब में बिलासपुर के ओपनर जोड़ी मनोज 74 रन, सोनू पाल 30 रन की बदौलत बिना कोई विकेट खोये जीत के लिए आवश्यक 114 रन 6.2 ओवर में बना लिए। तीसरे मैच में बलौदाबाजर ने मुंगेली को 7 विकेट से हरा दिया। मुंगेली 98 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाई थी। जिसके जवाब में बलौदाबाजर 3 विकेट खोकर 99 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया।

बलौदाबाजार के नंदकिशोर वर्मा एवं कमलेश कुमार मरावी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। चौथे मैंच में डीआरजी राज. ने पहले बल्लेबाजी करते 3 विकेट पर 139 रन बनाए थे। जिसमें जटवार ने 52 रन का योगदान दिया। वहीं 17वीं बटा. कबीरधाम डीआरजी के गेंदबाज अश्वनी यादव साहेबलाल राकेश वर्मा की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए और 92 रन ही बना पाई। जिसके चलते डीआरजी 42 रन से विजयी रही। पांचवे मैच में बिलासपुर पुलिस ने बलौदाबाजार पुलिस को 15 रनों से हराया। बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते 3 विकेट पर 134 रन बनाए थे। जिसमें भागीरथी ने 29 गेंद में 79 रन बनाए जिसके जवाब में बलौदाबाजार की टीम निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 119 रन ही बना पाई। जिसमें प्रितम पटेल ने 61 व भुनेश्वर वर्मा ने 38 रन बनाए थे, लेकिन अपनी टीम को जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए।

पहले मैच में चंद्रेश सिन्हा पुलिस लाईन, दूसरे मैच में मनोज बिलासपुर, तीसरे मैच में नंद किशोर वर्मा बलौदाबाजार, चौथे मैच में जटवार डीआरजी राज एवं पांचवे मैच में भागीरथी बिलासपुर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी लखन पटले, सीएसपी अमित पटेल, डीएसपी हेमप्रकाश नायक एवं रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news