राजनांदगांव

गुड मार्निंग राजनांदगांव का आयोजन 7 जनवरी को, 12 को विकासखंड स्तरीय बिहान मेला
04-Jan-2023 3:21 PM
गुड मार्निंग राजनांदगांव का आयोजन 7 जनवरी को,  12 को विकासखंड स्तरीय बिहान मेला

राजनांदगांव, 04 जनवरी। कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की आशंका को देखते सभी आवश्यक तैयारी रखें। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीनेशन एवं अन्य आवश्यक तैयारी होनी चाहिए। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण का सामना करने मॉक ड्रील के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी विभाग विधानसभा के प्रश्नों का उत्तर सर्वोच्च प्राथमिकता से देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगले 7 जनवरी को गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम का आयोजन पुष्प वाटिका में किया जाना है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 12 जनवरी को डोंगरगांव में विकासखंड स्तरीय बिहान मेले का आयोजन किया जाना है। इसकी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करें। जिन गौठानों में अच्छा कार्य हो रहा है वहां गौठान मेला का आयोजन किया जाएगा। 8 से 10 ग्रामों के कलस्टर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां सभी अपने अनुभवों का साझा कर सकेंगे। 
उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत गोबर खरीदी का कार्य किया जा रहा है। इस योजना से गरीब एवं जरूरमंदों को मदद मिलेगी। इसके लिए जिला पंचायत द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। 
सभी नए गौठानों में समूह की महिलाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था तथा पशुपालकों का पंजीयन होना चाहिए। पशुओं के टीकाकरण, मत्स्य विभाग द्वारा डबरी निर्माण, उद्यानिकी तथा कृषि विभाग द्वारा सामुदायिक बाड़ी निर्माण, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन एवं अन्य कार्य भी प्रारंभ करें। विद्युत विभाग गौठानों में कनेक्शन उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि डोंगरगांव, छुरिया के सभी शासकीय प्राथमिक स्कूलों में शत-प्रतिशत स्मार्ट टीवी डीएमएफ मद तथा जनसहभागिता से लगाया गया है। राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ में भी शत -प्रतिशत स्मार्ट टीवी लगाने के कार्य में गति लाएं। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी जनसहभागिता से स्मार्ट टीवी लगाने कहा। उक्त बातें कलेक्टर सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही। 
कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी विकासखंड स्तरीय ग्राम भ्रमण में उपस्थित रहें तथा सौंपे गये कार्यों को अच्छी तरह करें। भेंट मुलाकात के दौरान सामाजिक भवन के लिए एनओसी देने का कार्य शीघ्रता से करें। कौशल विकास को गौठान से लिंक करते कार्य करने की आवश्यकता है। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में प्रशिक्षण के लिए समूह के सदस्यों का पंजीयन कराएं। उन्होंने छुरिया विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला डुमरडीह में बच्चों की पढ़ाई के लिए बनाएं गए बांस के हट की प्रशंसा की। अन्य विकासखंड में भी ऐसे ही बांस के हट बनाने के लिए कहा। 
कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चिटफंड कंपनी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अनमोल इंडिया कंपनी के निवेशकों की राशि वापस लौटाई जानी है। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कौशल विकास, मुख्य विकास कार्यों की प्रगति, जमीन मांग, चिन्हांकन, कांजी हाउस, जर्जर सडक़ों की मरम्मत, आवर्ती चाराई, धान उपार्जन, लिगेसी वेस्ट, एसटीपी सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध की गई कार्यवाही, राजगामी सम्पदा, गोधन न्याय योजना अंतर्गत जैविक खाद उत्पादन एवं विक्रय की प्रगति, पैरा दान, सी-मार्ट, धनवंतरी मेडिकल स्टोर, कृष्ण कुंज, छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक, युवा महोत्सव के संबंध में जानकारी ली। 
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news