राजनांदगांव

पीएम योजना को छत्तीसगढ़ के सीएम ने किया फेल - जंघेल , ठाकुरटोला में नुक्कड़ सभा का आयोजन
04-Jan-2023 3:23 PM
पीएम योजना को छत्तीसगढ़ के सीएम ने किया फेल - जंघेल , ठाकुरटोला में नुक्कड़ सभा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी।
प्रदेश भाजपा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को साल्हेवारा मंडल के ग्राम बेलगाव एवं ठाकुरटोला में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की अभिनव योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को फेल करने का प्रयास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया है। जिससे आज ग्रामीणों को आवास से वंचित होना पड़ा है। जिसका विरोध ग्रामीणों को करने का आह्वान किया। साथ ही आंदोलन में आने का आमंत्रण दिया। 

पूर्व विधायक श्री जंघेल ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने गरीबों के हक जो आवास केंद्र द्वारा मिल रहे थे, उसे वापस कर दिया। जिससे लोग आवास से वंचित हो गए। इसका विरोध उनके ही सरकार के वरिष्ठ मंत्री  टीएस सिंहदेव ने इसका विरोध किया और इस्तीफा ग्रामीण मंत्रालय से दे दिया। जंघेल ने सभी से मुख्यमंत्री के नाम पर सबको आवास की मांग हेतु आवेदन पत्र भी भरवाया। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री जंघेल ने ग्राम   लमरा के प्राथमिक स्कूल और मिडिल स्कूल का हालचाल जाना और स्कूल में टीचर की कमी व भवन की जर्जर हालत को देखा। इस संबंध में जिला कलेक्टर से मिलकर समस्या का निदान करने पर चर्चा की। साथ ही ग्राम अचानकपुर में आयोजित होने वाले रामकथा की तैयारी का भी ग्रामीणों से मिलकर जायजा लिया। साथ में भाजपा साल्हेवारा मंडल के महामंत्री मूकचंद नायक, उपाध्यक्ष आंनद पटेल, युवा मोर्चा के जानी मसखरे, भुनेश्वर सेन, रामस्वरूप यादव, देवलाल साहू, रामकुलाल रजक, सुरेश विश्कर्मा, कोमल धुर्वे, हेमंत यादव, फिरतु मेरावी, समारु राम परदेशिनबाई आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news