राजनांदगांव

दो दिवसीय दृष्टिहीन राष्ट्रीय महासम्मेलन
04-Jan-2023 4:48 PM
दो दिवसीय दृष्टिहीन  राष्ट्रीय महासम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 04 जनवरी
।  सर लुई ब्रेल की 214वीं जयंती पर संस्कार श्रद्धांजलि द्वारा दृष्टि विकास संघ व माहेश्वरी पंचायत के सहयोग से दो दिवसीय दृष्टिहीन राष्ट्रीय महासम्मेलन का शुभारंभ मंगलवार को छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के मुख्य आतिथ्य व पद्मश्री  पुखराज बाफना की अध्यक्षता में हुआ। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुशील कोठारी, कुमार राजू, राम राठी शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मुदलियार ने कहा कि  प्रभु ने आपको दिव्य दृष्टि दी है। जिसके सहारे आप सामान्य दृष्टि वालों से बेहतर कार्य कर रहे हैं। दृष्टिहीन आईएएस, आईपीएस सहित बड़े-बड़े शासकीय पदों के साथ ही अन्य क्षेत्रों में दृष्टिहीन बंधु बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने संस्कार श्रद्धांजलि को भी इस अच्छे आयोजन के लिए साधुवाद दिया। 

डॉ. पुखराज बाफना ने अपने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकार सुशील कोठारी ने कहा कि आप लोग अपनी एकाग्रता के बूते हर असंभव को संभव कर सकने का माद्दा रखते हो। उन्होंने संस्कार श्रद्धांजलि को भी 2006 से लगातार दृष्टिहीनों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने हर संभव प्रयास करने के कार्य की प्रशंसा की। शुभारंभ उपरांत युवक-युवती परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने अपना-अपना परिचय दिया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news