राजनांदगांव

7-8 को मुस्लिम समाज के सम्मेलन में सामाजिक दायित्वों की मिलेगी सीख
05-Jan-2023 12:59 PM
7-8 को मुस्लिम समाज के सम्मेलन में सामाजिक दायित्वों की मिलेगी सीख

   गैर मुस्लिम समाजों से कदमताल करने दो दिनी सम्मेलन   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जनवरी
। 7 और 8 जनवरी को राजनांदगांव में मुस्लिम समाज का एक जिला स्तरीय सम्मेलन आहुत होगा। सम्मेलन का उद्देश्य मुस्लिम समाज के युवकों को मुख्यधारा में जोडऩे के अलावा गैर मुस्लिम समाज के संग कदमताल करने के लिए  समाज के प्रमुख लोग प्रोत्साहित करना है।

स्थानीय मठपारा स्थित ईदगाह मैदान में दो दिवसीय मुस्लिम समाज सम्मेलन की व्यापक तैयारी चल रही है। गुरुवार को समाज के प्रमुख रईस अहमद शकील, एजाज सिद्दीकी, अब्दुल रसीद समेत अन्य लोगों ने बताया कि  इस सम्मेलन का आयोजन मुख्य रूप से समाज के युवाओं, बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, दीनी तालीम, व्यवसाय एवं अन्य क्षेत्रों में समाज के मुख्य धारा में लाना है, क्योंकि किसी भी समाज के विकास में शिक्षा की एक अलग भूमिका होती है।

सम्मेलन के संबंध में बताया गया कि एक ही जगह स्टॉल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। जिसमें शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार, सरकारी नौकरियां, लघु उद्योगों, नए व्यापार, खेल, जीम, कराते, अखाड़ा तथा नशामुक्ति अभियान के संंबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस सम्मेलन में शिक्षा मेले का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चे अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही समाज द्वारा सम्मेलन में मुस्लिम समुदाय  के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान व समाज के इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिससे युवाओं और अन्य लोगों को जानकारी मिले कि समाज का अपना एक इतिहास क्या है और देश के तरक्की और आजादी के लड़ाई में समाज ने क्या कुर्बानी दी है।

पत्रकारवार्ता में सामाजिक बंधुओं ने बताया कि दो दिन के इस आयोजन में जिले के अलावा आसपास के शहरी क्षेत्रों के लोग भी पहुंचेंगे। पत्रकारवार्ता में आदिल रिजवी, तनवीर अहमद, आफताब अहमद, जकी अहमद और पिंकू खान उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news