राजनांदगांव

1086 निवेशकों को एक करोड़ अस्सी लाख का होगा भुगतान
05-Jan-2023 3:26 PM
1086 निवेशकों को एक करोड़ अस्सी लाख का होगा भुगतान

अब तक 26249 निवेशकों को 18 करोड़ 14 लाख रूपए का किया गया भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जनवरी।
शासन द्वारा चिटफंड कंपनी के निवेशकों को लगातार राशि वापस करने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न चिटफण्ड कंपनियों के निवेशकों को रकम वापसी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले में चिटफंड कंपनी के धोखाधाड़ी की गिरफ्त में आकर कई लोगों ने अपने जीवन भर की जमा पूंजी लगा दी थी। चिटफण्ड कंपनी से निवेशकों को राशि वापस मिलने से राहत मिली है। पूर्व में अनमोल इंडिया कंपनी के राजनांदगांव जिले के कुल 849 निवेशकों को 2 करोड़ 21 लाख रुपए का भुगतान कराया जा चुका है। वर्तमान में 1086 और निवेशकों के एक करोड़ 80 लाख रूपए भुगतान हेतु बैंक को डिमांड ड्राफ्ट तैयार करने के लिए आदेश जारी किया गया है।

अपर कलेक्टर सह नोडल अधिकारी सीएल मारकण्डेय ने बताया गया कि राजनांदगांव जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न चिटफण्ड कंपनियों जैसे याल्स्को रियल स्टेट लिमिटेड,  शुभ सांई देवकान लिमिटेड, एव्हीएम रियल स्टेट एण्ड एलाईड लिमिटेड, अनमोल इंडिया लिमिटेड, सहारा इंडिया आदि के लगभग 26249 निवेशकों को कुल 18 करोड़ 14 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news