राजनांदगांव

अल्पसंख्यकों के आर्थिक, शैक्षणिक कार्य व योजनाओं का हो बेहतर क्रियान्वयन
21-Jan-2023 3:42 PM
अल्पसंख्यकों के आर्थिक, शैक्षणिक कार्य व योजनाओं का हो बेहतर क्रियान्वयन

आयोग उपाध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान 18 जनवरी से सरगुजा संभाग दौरे पर हैं। शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष श्री खान ने अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की हर योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए।

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री खान ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं का पूरे देश में चर्चा है। जैसे कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ हो जिसके लिए मुख्यमंत्री ने बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं की है। शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन किया जा रहा है। मदरसों- स्कूलों की बेहतर तरीके से संचालन हो वहां पढ़ाई कर रहे बच्चों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो।

अल्पसंख्यक आयोग के हम सभी पदाधिकारी प्रदेश के सभी जिलों में समीक्षा बैठक, सेमिनार के माध्यम से अल्पसंख्यकों के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं, उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महिलाओं के उत्थान के लिए स्वरोजगार के लिए सेमिनार के माध्यम से जानकारी दें। ग्राम पंचायत जिला पंचायत वार्ड में शिविर लगाकर संपूर्ण जानकारी दें। शासन द्वारा अल्पसंख्यकों के जाति प्रमाण पत्र के सरलीकरण किया गया। जिसके संबंध में प्रचार प्रसार किया जाए।

बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, छग अल्पसंख्यक आयोग के सचिव एमआर खान, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित समाज के प्रमुख व अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे लोग उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news