राजनांदगांव

लग्जरी कार से 10 पेटी शराब जब्त
21-Jan-2023 8:24 PM
लग्जरी कार से 10 पेटी शराब जब्त

बाघनदी पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 जनवरी। बाघनदी पुलिस ने नेशनल हाईवे में स्थित छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर में नाकेबंदी के दौरान एक लक्जरी कार से 10 पेटी अवैध शराब जब्त की है। बरामद शराब में कुछ महंगी बोतलें हैं। आरोपी मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र के रास्ते छत्तीसगढ़ में दाखिल हो रहे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर  कार को रोका और शराब की पेटियां बरामद की है।  थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात को लगभग 9 बजे बार्डर में पुलिस ने एक कार में अवैध शराब की खेप आने की सूचना के आधार पर जवानों को तैनात किया। थाना प्रभारी की अगुवाई में एक महंगी कार  को रोका। जिसमें अलग-अलग कंपनी की निर्मित 10 पेटी शराब मिली। बाजार में जब्त शराब की कीमत लगभग 85 हजार रुपए है। पुलिस ने जितेश आहुजा (भिलाई), दीपक साहू (मोहन नगर दुर्ग) और कैलाश  (बालोद) को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से तस्करी के संंबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में तस्करी को लेकर चौंकाने वाले मामले सामने आ सकते हैं।  गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में दुर्ग-भिलाई के तस्करों को पुलिस ने हाईवे में गिरफ्तार किया है। मध्यप्रदेश से सस्ती शराब लाकर तस्कर अपने इलाके में महंगे दाम पर बिक्री कर रहे हैं। मोटी कमाई के लालच में आकर कई नौजवान पुलिस के गिरफ्त में आ गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news