राजनांदगांव

30 को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन
22-Jan-2023 3:36 PM
30 को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन

28 को राशि जमा करने की अंतिम तिथि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी।
मोर मकान मोर आस छत्तीसगढ़ शासन की एक संवेदनशील पहल इसके अंतर्गत मात्र किफायती दरों में आवास के लागत मूल्य पर वर्षों से किरायेदारों के रूप में निवासरत परिवारों का अब सपना साकार होगा और उनका स्वयं का अपना पक्का आवास होगा। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 644 बहु मंजिला आवास निगम सीमाक्षेत्र के लखोली, मोहरा, रेवाड़ीह आदि स्थानों में पूर्ण रूप से निर्मित है उक्त आवासों को मोर मकान मोर आस योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित किए गए दरों पर नियमानुसार आबंटित करना है। आवास आबंटित करने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया की जा रही है। पात्र हितग्राहियों का दावा आपत्ति 23 जनवरी तक आमंत्रित की गई है एवं 28 जनवरी को राशि जमा कर 30 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटित किए जाएंगे।

आवास आबंटन के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि, मोर मकान मोर आस योजनान्तर्गत वर्षो से किराये में निवासरत् परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है। दावा आपत्ति उपरांत पात्र हितग्राहियों को राशि जमा करने के उपरांत लॉटरी के माध्यम से 30 जनवरी को आवास का आबंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेवाड़ीह, मोहरा - 340 युनिट की राशि 2,67,971 रुपए एवं लखोली के पूर्ण आवास की राशि - 2,73,059-रुपए निर्धारित है। योजनांतर्गत जिन परियोजनाओं में आवास निर्माण कार्य पूर्ण किए जा चुके है अर्थात ऐसे आवास जो हितग्राहियों को आबंटन हेतु पूर्ण रूप से तैयार है उन आवासों में हितग्राहियों को हितग्राही अंशदान की राशि एकमुश्त अग्रिम जमा करनी होगी।

आयुक्त  चतुर्वेदी ने बताया कि वे आवास जो अभी निर्माणाधीन है, उन निर्माणाधीन आवास के लिए लॉटरी के पूर्व निर्धारित प्रति आवास मूल्य का 30 प्रतिशत एवं शेष राशि 9 माह में किस्तों के रूप में 10 एवं 15 प्रतिशत के अनुपात में देनी होगी। निकाय अंतर्गत निर्माणाधीन आवास 272 यूनिट लखोली 2,74,044 रुपए,  258 यूनिट रेवाडीह-3,02,213 रुपए,  259 यूनिट कौरिनभांटा, पेंड्री-2,91,027 रुपए, 870 यूनिट पेण्ड्री एवं मोहारा 2,80,115 रुपए,  ये सभी निर्माणाधीन आवास एक वर्ष में पूर्ण कर दिए जाएंगे। हितग्राही आबंटन उपरांत अपने स्वयं के आवास को अपने आंखों के सामने बनते देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस आबंटन प्रकिया एवं लॉटरी हेतु चयन किए गए परिवारों में किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो वे 23 जनवरी को शाम 5 बजे तक दावा आपत्ति दर्ज करवा सकते हंै। इस समय अवधि उपरांत किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति मान्य नहीं होगी। साथ ही पात्र हितग्राही 28 जनवरी तक चयन किए गए परियोजना अनुरूप अपनी राशि जमा कर सकते हैं। राशि जमा उपरांत 30 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से आवास का आबंटन किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news