जशपुर

विधायक विनय भगत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
27-Jan-2023 6:46 PM
विधायक विनय भगत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

46 विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 27 जनवरी। जशपुर जिले में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जशपुर जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि जशपुर विधायक  विनय भगत ने संदेश का वाचन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष  रायमुनी भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष  कल्पना लकड़ा, अनिता डहरिया, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर, सीईओ जिला पंचायत  जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर  आई.एल.ठाकुर, वासुदेव यादव अजय गुप्ता, सहस्त्रांशु पाठक, सूरज चौरसिया, अमित महतो, मनमोहन भगत जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

विधायक जशपुर ने जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि की सुरक्षा के लिए उत्कृष्ठ कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारियों एवं खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इनमें स्वास्थ्य विभाग के, पुलिस विभाग के कर्मचारी, राजस्व के  कर्मचारी, जिला पंचायत के कर्मचारी, खनिज विभाग के कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी, नगर सेना के कर्मचारी, शिक्षा विभाग के कर्मचारी,जनसंपर्क विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, खेल विभाग से और छ.ग. राज्य आजीविका मिशन बिहान के कर्मचारी कुल 46 विभाग के 300 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। झांकी में स्वास्थय विभाग को प्रथम स्थान  जिला पंचायत को दूसरा स्थान आदिम जाति विभाग को तीसरा स्थान मिला ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेन्ट जेवियर स्कूल डाईट जशपुर  तीसरा स्थान स्वामी आंत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल को मिला है। परेड में सी आई एफ को प्रथम स्थान मिला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news