रायपुर

कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने की मरकाम से मुलाकात
02-Mar-2023 6:30 PM
कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने  की मरकाम से मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मार्च। प्रदेश के कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य इंजीनियर मनमानी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से शिकायत की है। एसोसिएशन पिछले एक महीने से इंतजार में था कि कार्यालय का गेट खुलवा दिया जाएगा। परंतु परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने पर कांट्रेक्टर भडक़ गए हैं। विभाग के अधिकारी के मनमानी रवैए को लेकर गुरुवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात की। उनको पूरी स्थितियों से अवगत कराया।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने बताया कि संस्था में करीब 1200 कांट्रेक्टर जुटे हैं। जो कि विभिन्न सरकारी निर्माण विभाग में विकास कार्य कराते हैं। सिरपुर भवन परिसर में कांट्रेक्टरों ने मुख्य अभियंता द्वारा बिना किसी नोटिस या सूचना के कार्यालय के सामने दो ट्रक रेत का ढेर लगवा दिया, और गेट के शटर को उखड़वाकर दीवार खड़ी करवा दी गई। ऐसे में पदाधिकारी इधर-इधर भटक रहे हैं। निर्माण विभागों में विसंगतियों और समस्याओं को लेकर बैठकें तक नहीं कर पा रहे हैं। इससे प्रदेशभर के कांट्रेक्टरों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही विभागीय मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र सौंपकर कार्यालय खुलवाने का आग्रह करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों के तानाशाही रवैए से कांक्ट्रेक्टरों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही हैं। जबकि इस मुद्दे को लेकर तीन से चार बार मुख्य अभियंता ज्ञानेश्वर कश्यप के साथ बैठक भी हुई। फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news