रायपुर

कलेक्टर, एसएसपी को ठेंगा, ओवरलोड आटो फर्राटे भरते रहे
03-Mar-2023 5:46 PM
कलेक्टर, एसएसपी को ठेंगा, ओवरलोड आटो फर्राटे भरते रहे

मालवाहक बने मोडिफाइड बाइक वाहन होंगे जप्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 मार्च। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर भूरे ने गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस की शहर में चल रहे सवारी ऑटो में ओवर लोडिंग पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शहर में ऑटो और छोटे सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर चालानी कार्रवाई करने के साथ-साथ चालक के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के निर्देश भी  दिए।

 लेकिन दूसरे ही आटो चालक कलेक्टर, एसएसपी के निर्देशों को ठेंगा दिखाते ओवरलोड करने से नहीं चूके। वैसे आज ट्रैफिक पुलिस ने अब तक कोई अभियान नहीं चलाया।

रेलवे स्टेशन, भाठागांव बस स्टैंड, विस रोड, डीकेएस चौक के आटो ड्राइवर सफेद वर्दी को चिढ़ाते हुए 9-10 सवारी लेकर फर्राटे भरते रहे।

 बैठक में कलेक्टर ने  स्कूटर- बाइक और मोपेड जैसे दो-पहिया वाहनों को मॉडिफाइड कर मालवाहकों  को जप्त करने और मालिकों तथा चालकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकान के बाहर पाटा लगाकर समान लगाने, ठेला खोमचा लगाकर यातायात बाधित करने वालों को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी  प्रशांत अग्रवाल, सभी अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एस.डी.एम सहित यातायात प्रभारी और एन एच आई , लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।

बैठक में कलेक्टर ने फाफाडीह चौक, अवंती बाई चौक पर स्थित बिजली के ट्रांसफारमरों को हटाने का काम तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने पचपेड़ी नाका, भाठागांव और संतोषी नगर ब्रिज की सर्विस रोडों पर विद्युत खंबों को हटाकर अंडग्राउण्ड केबलिंग के काम की भी अद्यतन जानकारी अधिकारियों से ली। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस काम के लिए निविदा बुलाई गई है। निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए जल्द ही इसके लिए कार्य एजेंसी तय कर दी जाएगी।

बैठक में कलेक्टर ने एक्सप्रेस वे फुण्डहर चौक से वी.आई.पी रोड के बीच  सडक़ पर भारी वाहन चलने से सडक़ भी जल्द ही खराब होगी। एक्सप्रेस वे फुण्डहर चौक से वी.आई.पी रोड के बीच भारी वाहनों को रोकने के लिए सडक़ पर हाईगेज बेरियर लगाने पर बैठक में सहमति हुई। इसके साथ ही अवंती बाई चौक से क्रिस्टल आरकेड तक डिवाइडर बनाने की भी सहमति बैठक में हुई। कलेक्टर ने शहर में 9 और राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15 नए चिन्हाकिंत किए गए ब्लैक स्पॉट को सुधारने रोड सेफ्टी इंजीनियरों के साथ निरीक्षण कर सुधरात्मक उपाय करने कहा ।

बैठक में जाम की स्थिति वाले स्थानों, अतिक्रमण वाले स्थानों, ऑटो स्टॉपेज की आवश्यकता वाले स्थानों, बिजली खंभा-ट्रांसफार्मर हटाने वाले पॉइंट, शहर में सिग्नल की आवश्यकता वाले चौक-चौराहों, ऑटोमेटिक सिग्नल लगाए जाने वाले स्थानों, शहर में लेफ्ट टर्न फ्री की सुविधा बनाए जाने वाले तिराहा एवं चौराहों, रोड एज मार्किंग की आवश्यकता, मार्ग विभाजक निर्माण की आवश्यकता के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।

चार माह पहले के ट्रैफिक निर्देश सडक़ पर उतरे नहीं

रायपुर में पोस्टिंग के बाद कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने  चार माह पूर्व भी  ऐसी ही एक बैठक की। तब उन्होंने शहर भ्रमण कर जो निर्देश दिए थे वे अब तक सडक़ पर उतरे नहीं है। कलेक्टर ने फाफाडीह - देवेंद्र नगर मोड़, मोवा - दलदल सिवनी तिराहा मोड़ पर एक माह के भीतर इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल लगाने कहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news