रायपुर

भू-अर्जन में अनियमितता की पड़ताल चल रही, समिति गठित-राजस्व मंत्री
03-Mar-2023 5:47 PM
भू-अर्जन में अनियमितता की पड़ताल चल रही, समिति गठित-राजस्व मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 मार्च। रायगढ़ जिले के गारे-पेलमा सेक्टर-3 में सीएसपीडीसीएल को कोल ब्लॉक को आबंटित किया गया है। यहां आबंटित कोल ब्लॉक के लिए ग्राम-बजरमुड़ा की अधिग्रहीत भूमि के भू-अर्जन में अनियमितता की पड़ताल चल रही है। यह जानकारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विस में ध्यानाकर्षण के लिखित उत्तर में दी।

अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस सदस्य 149 हेक्टेयर भूमि में से 129- हेक्टेयर भूमि के भू-अर्जन के मुआवजा वितरण में अनियमितता की शिकायत-पत्र जांच के लिए, राजस्व मंडल छत्तीसगढ़ बिलासपुर के पत्र से कलेक्टर, रायगढ़ को शिकायत पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं का परीक्षण कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण करते हुए शासन को अवगत कराने लिखा गया।

कलेक्टर ने जाँच समिति का गठन किया गया है। जाँच समिति के एक सदस्य अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) घरघोड़ा की पदस्थापना में परिवर्तन होने के कारण  माध्यम से जाँच समिति का पुनर्गठन करते हुए 15 दिवस के भीतर जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि समिति को मूल भू-अर्जन प्रकरण प्राप्त हो चुका है और जाँच समिति द्वारा तत्परतापूर्वक जाँच कार्यवाही की जा रही है। यह कहना सही नहीं है कि दस्तावेज प्राप्त नहीं होने के कारण जाँच प्रारंभ नहीं हो पाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news