रायपुर

उद्योग लगाने के लिए 185 एमओयू हुए, 168 ने नहीं शुरू किए काम
03-Mar-2023 5:49 PM
उद्योग लगाने के लिए 185 एमओयू हुए, 168 ने नहीं शुरू किए काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 मार्च। प्रदेश में पिछले तीन साल में उद्योग लगाने के लिए 185 एमओयू हुए हैं। यह जानकारी उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर के सवाल के लिखित जवाब में उद्योग मंत्री ने बताया कि प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22, और 2022-23 में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 185 एमओयू किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त कंपनियों को उद्योग लगाने के लिए सरकारी और निजी भूमि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 9 ईकाईयों, और वित्तीय वर्ष 2021-22 के सात ईकाईयों और वित्तीय वर्ष 2022-23 में दो ईकाईयों को इस प्रकार कुल 18 ईकाईयों को जमीन दी गई है।

उद्योग मंत्री ने बताया कि एमओयू करने वाले ईकाईयों में से 17 ईकाईयों द्वारा उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया है। 168 ईकाईयों द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। एमओयू के अंतर्गत 40448 रोजगार के पद प्रस्तावित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news