रायपुर

दामाखेड़ा के आसपास 10 किमी की परिधि में अब नहीं लगेंगे स्पंज आयरन उद्योग
03-Mar-2023 5:52 PM
दामाखेड़ा के आसपास 10 किमी की परिधि में अब नहीं लगेंगे स्पंज आयरन उद्योग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 मार्च। सिमगा के दामाखेड़ा के आसपास 10 किमी की परिधि में भविष्य में स्पंज आयरन उद्योग नहीं लगेंगे। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 17 कंपनियों ने उद्योग लगाने के लिए एमओयू किया है। यह जानकारी उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा के सवाल के लिखित जवाब में उद्योग मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक निष्पादित प्रभावशील एमओयू में से 17 ईकाईयों द्वारा उद्योग स्थापना के लिए संभावित स्थल के रूप में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का चयन किया गया है।

उद्योग मंत्री ने बताया कि एमओयू के पश्चात दो वर्ष की अवधि में क्रियान्वयन शुरू करना, निर्धारित एमओयू के अनुसार पूंजी निवेश और उद्योग स्थापना के अलावा राज्य के मूल निवासियों को रोजगार देना आदि प्रमुख शर्त है। एक सवाल के लिखित जवाब में उद्योग मंत्री ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल ने उद्योगों के संबंध में दामाखेड़ा तहसील सिमगा में 5 फरवरी 2023 को 10 किमी की परिधि में भविष्य में स्पंज आयरन उद्योग स्वीकृत नहीं करने की घोषणा की है। इसकी कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news