सरगुजा

बच्चों की बेहतर शिक्षा से ही देश और परिवार आगे बढ़ेगा-रावत
07-Apr-2023 8:03 PM
बच्चों की बेहतर शिक्षा से ही देश और परिवार आगे बढ़ेगा-रावत

बचपन प्ले स्कूल के परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 7 अप्रैल।
बचपन प्ले स्कूल स्काई रिच एजुकेशन स्कूल उदयपुर में नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा बुधवार को की गई तथा बच्चों को अंक पत्र भी वितरित की गई। 

समारोह के मुख्य अतिथि क्रांति रावत पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता,  विशिष्ट अतिथि सविता गुप्ता सदस्य शारदा महिला मंडल उदयपुर अध्यक्ष मनीष बंसल तथा प्राचार्य राम प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरूवात विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष मंगल दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बालकों के द्वारा दीप मंत्र प्रस्तुत किया गया । संस्था के प्राचार्य राम प्रसाद गुप्ता द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रावत ने बच्चों को तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा -छोटे बच्चे आने वाले कल के भविष्य हंै। इनकी बेहतर शिक्षा से ही देश और परिवार आगे बढ़ेगा । बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने तथा विद्यालय में मिले गृह कार्य को ध्यानपूर्वक घर पर पूरा कराने तथा छोटे बच्चों से लगातार संवाद करते रहने की बात भी इनके द्वारा कही गई। आने वाले समय में इन्हीं बच्चों में से कोई आईएएस, आईपीएस, शिक्षक, समाज सेवी तथा देश के वीर जवान बनेंगे।   
 
विशिष्ट अतिथि  सविता गुप्ता ने अभिभावकों से कहा कि इसी विद्यालय से अध्ययन कर इनका एक पुत्र आज डॉक्टर और एक माईनिंग इंजीनियर है। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कहते हुए नर्सरी से युकेजी के छात्र छात्राओं और अभिभावकों को बधाई दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news