सरगुजा

शांतिपूर्ण चुनाव कराने 22 सौ से अधिक सुरक्षा बल तैनात
06-May-2024 9:51 PM
शांतिपूर्ण चुनाव कराने 22 सौ से अधिक सुरक्षा बल तैनात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 मई।
सरगुजा जिले में लोकसभा चुनाव क़े लिए 7 मई को मतदान होना है। मतदान प्रक्रिया से पूर्व में जिले में विशेष सुरक्षा व्यवस्था हेतु केंद्रीय सुरक्षा बलों में सीआरपीएफ की 06 कम्पनी स्टेट आम्र्ड पुलिस असम की 02 कंपनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 01 कंपनी कुल 9 कम्पनी पहुंची है।

7 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों क़े नेतृत्व में 2200 से अधिक की संख्या में पुलिस अधिकारी कर्मचारी जिले भर में कर्तव्यस्थ किये गए हैं, मतदान केन्द्रों में 1025 से अधिक पुलिस जवान सहित वनरक्षक, कोटवार विशेष पुलिस अधिकारी कर्तव्यस्थ रहेंगे।

एफ.एस.टी./एस.एस.टी, पुलिस सेक्टर ऑफिसर एवं अन्य मतदान सम्बन्धी कार्यों में 238 पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात किये गए हैं, कुल 1263 पुलिस बल क़े जवान मतदान सम्बन्धी कार्यों में तैनात रहकर पुलिस सेक्टर पेट्रोलिंग आदि कार्यों कों सुरक्षित रूप से निर्बाध जारी रखेंगे।  स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु सी.आर.पी.एफ की एक कंपनी 24/7 पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं परिसर मे तैनात होकर लगातार मतगणना क़े दौरान एवं उसके पश्चात भी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।

सरगुजा पुलिस द्वारा जिले मे शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को जिले भर मे तैनात किया गया है, ताकि निर्बाध तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जा सके।

जिले में रिजर्व फ़ोर्स की व्यवस्था की गई है, जिसमें 52 पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात रहकर 24/7 किसी भी मतदान केंद्र में पहुंचने हेतु तैयारी क़े हालत में रहेंगे।

जिले में सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्यूआरटी टीम क़े 19 जवानों द्वारा किसी भी हालत से निपटने जाली बॉडीगार्ड सहित केन एवं अन्य तकनीकी संसाधनों से लैश होकर लगातार कंट्रोल रूम क़े सम्पर्क में रहेंगे एवं त्वरित रूप से कार्रवाई करेंगे, साथ ही 47 पुलिस सेक्टर पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा लगातार जिले मे भ्रमण कर चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था का निर्धारण किया जाएगा, साथ ही मतदान प्रक्रिया को निर्बाध रूप से जारी रखा जाएगा, इसके साथ ही पोलिंग बूथ में तैनात किये गए हंै। 

सुरक्षाकर्मियों को मतदान केंद्र तक जाने वाली बसों में बैठाकर मतदान दल क़े साथ रवाना किया गया है। पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान केंद्र की सुरक्षा का विशेष ध्यान  रखने निर्देशित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news