सरगुजा

सरगुजा सांसद का चुनाव करने आज 18 लाख 19 हजार 347 मतदाता करेंगे मतदान
06-May-2024 9:55 PM
सरगुजा सांसद का चुनाव करने आज 18 लाख 19 हजार 347 मतदाता करेंगे मतदान

  मतदान केंद्रों की ओर मतदान दल रवाना, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 6 मई। सरगुजा संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव का मतदान 7 मई मंगलवार को होगा। सरगुजा संसदीय क्षेत्र के 18 लाख 19 हजार 347 मतदाता सरगुजा का सांसद चुनने मतदान करेंगे और दोनों ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम बटन दबाकर करेंगे।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज एवं कांग्रेस की प्रत्याशी शशि सिंह ने डोर-टू-डोर प्रचार-प्रसार करने में पूरी ताकत झोंक दी। वहीं दोनों ही प्रत्याशियों ने सरगुजा की जनता से अपने-अपने समर्थन में आशीर्वाद मांगा।

लोकसभा क्षेत्र 01 सरगुजा में मतदाताओं की कुल संख्या 18,19,347 है, जिसमें 9,04,915 पुरुष, 9,14,398 महिला तथा 34 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। लोकसभा क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 2,197 है।मतदान संपन्न कराने सरगुजा,बलरामपुर एवं सूरजपुर जिला के निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ सोमवार को रवाना किया।

सोमवार को सरगुजा जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। सोमवार सुबह 6 बजे ही मतदान दल सामग्री वितरण स्थल पहुंचे, जिसके पश्चात विधानसभावार निर्धारित काउन्टर में जाकर सामग्री प्राप्त की तथा सामग्री मिलान पश्चात मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर सुबह से ही मतदान दलों के उत्साहवर्धन के लिए वितरण स्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने सबसे पहले सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, ततपश्चात सामग्री वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ। कलेक्टर श्री भोस्कर ने मतदान दलों की रवानगी से पूर्व मतदान दलों को शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने शुभकामनाएं दीं तथा बेहतर तरीके से मतदान कार्य संपन्न कराने हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि आपके लिए मतदान केंद्र में सभी सुविधाएं की गईं हैं, किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरन्त अवगत कराएं। 

अपने कार्य का निष्ठापूर्ण ढंग से निर्वहन करें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इसके पश्चात उन्होंने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को रवाना किया। मतदान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर सामान्य, संगवारी, युवा और सक्षम मतदान केंद्रों के मतदान दल अपने गंतव्य की ओर निकले।

ज्ञात हो जिले में मतदान तिथि मंगलवार 07 मई 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान संपन्न होगा।

सरगुजा जिले में 6 लाख 61 हजार 706 मतदाता है। सरगुजा जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 786 है।  जिले में 3900 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने अपनी भूमिका निभायेंगे। लोकसभा निर्वाचन हेतु जिले में कुल 30 महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित संगवारी मतदान केंद्र,15 युवा प्रबंधित मतदान केंद्र,दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित कुल 03 मतदान केंन्द्र बनाए गए हैं। वहीं 15 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में चयनित किया गया है, जिनमें विशेष सजावट किया गया है। सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध होंगम इसके अलावा मतदाता मित्र (वालिंटियर्स) के रूप में स्काउट गाइड व एनएसएस के कैडेट्स भी मतदान केंद्रों में उपलब्ध होंगे। दिव्यांग रथ द्वारा दिव्यांग एवं 80+ आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था की गई है।

बलरामपुर जिले के 5 लाख 64 हजार से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
लोकसभा क्षेत्र 01-सरगुजा के लिए जिले में 07 मई 2024 को मतदान कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह की उपस्थिति में लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह बलरामपुर से मतदान दलों को मतदान सामग्री एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है।
 
इस दौरान कलेक्टर रिमिजियुस एक्का एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ रेना जमील के द्वारा सभी मतदान दलों के साथ संगवारी मतदान केंद्रों के कर्मियों को सफल मतदान सम्पादित करने सहित अन्य प्रपत्रों को ध्यानपूर्वक भरने को कहा एवं शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने बताया है कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के 683 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई है। प्रात: 06 बजे सभी दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला गया। तत्पश्चात विधानसभा वार बनाए गए काउंटर से मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों ने अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए सामग्री प्राप्त की और अपने दल के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। उनके साथ सेक्टर अधिकारी भी रवाना हुए। दल के साथ सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे। मतदान दिवस आज 07 मई को जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि आज जिले के 05 लाख 64 हजार 386 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर(आंशिक) के अन्तर्गत विकासखण्ड वाड्रफनगर में कुल 01 लाख 22 हजार 240 मतदाता हैं, जिसमें 61 हजार 549 पुरूष व 60 हजार 691 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज में कुल 2 लाख 21 हजार 605 मतदाता हैं, जिसमें 01 लाख 11 हजार 469 पुरूष व 01 लाख 10 हजार 128 महिला तथा 08-सामरी में कुल 02 लाख 20 हजार 541 मतदाता है, जिसमें 01 लाख 09 हजार 468 पुरूष व 01 लाख 11 हजार 72 महिला मतदाता हैं। 

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले में 56 संगवारी, 13 आदर्श मतदान केन्द्र, 02 दिव्यांग तथा 12 युवा मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। संगवारी मतदान केन्द्र में महिला अधिकारी-कर्मचारी एवं दिव्यांग मतदान केन्द्र में दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी मतदान कार्य सम्पादित करेंगे। नजदीकी मतदान केन्द्रों में मतदान दल सुरक्षित पहुंच गये। इसी प्रकार सरगुजा संसदीय क्षेत्र के सूरजपुर जिला में 5.50 लाख से अधिक मतदाता अपने सांसद को चुनने मतदान करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news