सरगुजा

जिस दिन उद्योगपतियों के सामने सर झुका लूंगा वह दिन मेरी राजनीति का अंतिम दिन होगा-अमरजीत
10-Apr-2023 7:55 PM
जिस दिन उद्योगपतियों के सामने सर झुका लूंगा वह दिन मेरी राजनीति का अंतिम दिन होगा-अमरजीत

  अगर क्षेत्र की जनता एल्युमिनियम फैक्ट्री नहीं चाहती तो नहीं लगेगी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 अप्रैल।
मांजा और कालीपुर में प्रशासन के समस्या निवारण  शिविर स्थगित होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने उस शिविर को आभार रैली के रूप में बदलते हुए बतौली में बड़ा कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में बतौली के जनपद पंचायत चौक से कार्यक्रम स्थल तक क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत पैदल चलते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, कोटवार, चौकीदार, ग्राम पटेल और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। सभा स्थल पर 24 बेरोजगारों को रोजगार भत्ता स्वीकृत होने के आदेश और 25 सौ रुपए का चेक प्रदान किया गया।

आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री और विधायक अमरजीत भगत ने कहा कि आज तक जो कुछ भी किया है, वह कांग्रेस ने किया है। कोरोना काल से अब तक सभी को मुफ्त चावल प्रदान किया गया है और अगले दो वर्षों तक दिया जाएगा। जब परिवार के लोग मरीज का साथ नहीं देते थे, गांव वाले घर वालों का साथ नहीं देते थे, तब हमने मुफ्त में चावल,दवाई और अन्य सुविधा दी। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भूपेश बघेल की सरकार ने आम जनता के लिए,आम नागरिकों के लिए वह सब काम किए जो आज तक किसी ने नहीं किया।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : एल्युमिना फैक्ट्री का विरोध, प्रशासन की टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा

अमरजीत भगत ने आगे कहा कि जिस दिन मैं पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के सामने सर झुका दूंगा,उस दिन मैं अपनी राजनीति समाप्त कर दूंगा। क्षेत्र की जनता के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा और प्रयास करता रहा हूं। बतौली के गहिला से विधान सभा सीतापुर प्रारंभ होता है, बतौली ब्लॉक, सीतापुर ब्लॉक,मैनपाट और नवानगर के क्षेत्र में जितने भी सडक़ें या विकास के कार्य हैं उनको अगर मैं भूमिपूजन करने लगूँ, रात दिन एक करने के बाद भी मुझे 1 महीने से ज्यादा समय लगेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाना, कोटवारों को वेतन बढ़ाना, ग्राम पटेलों को 7000 रूपए ,बढ़ाई, राजमिस्त्री, भूमिहीनों इन सभी को 7000 रूपया देने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है। मैंने पिछले 20 वर्षों से क्षेत्र की जनता के लिए हर संभव कार्य किया है अगर आप सब को अच्छा लगता है तो आगे भी आप सब का आशीर्वाद मैं पाना चाहता हूं। चिरँगा क्षेत्र के लोगों को मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरे पास पैसे नहीं है,तो मैं फैक्ट्री में पैसे कहां से लगाउंगा। आप सब के आशीर्वाद से मेरे बाल बच्चे सब सेटल हो गए हैं, मुझे आप सब की सेवा करनी है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है अगर क्षेत्र की जनता एलुमिनियम फैक्ट्री नहीं चाहती तो एलुमिनियम फैक्ट्री नहीं लगेगी। कुछ लोग यह भ्रम फैला रहे हैं एलुमिनियम फैक्ट्री में मेरा पैसा लगा है यह पूर्णत: गलत है और भ्रामक है।

सभा को इरफान सिद्धकी अटल यादव सुरेश चंद्र गुप्ता प्रदीप गुप्ता पालु के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news