सरगुजा

मां महामाया एयरपोर्ट पर नहीं हो सका विमान का ट्रायल, मंत्री अमरजीत पहुंचे निरीक्षण करने
14-Apr-2023 7:36 PM
मां महामाया एयरपोर्ट पर नहीं हो सका विमान का ट्रायल, मंत्री अमरजीत पहुंचे निरीक्षण करने

कहा-अब 24 से 25 अप्रैल को ट्रायल किया जाएगा
मंत्री ने हवाई रूट की ली जानकारी, फिनिशिंग कार्य में तेजी लाकर जल्द पूरा करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 अप्रैल।
मां महामाया एयरपोर्ट पर संभावित तिथि 11-12 अप्रैल को 72 सीटर विमान का ट्रायल नहीं हो पाया। एयरपोर्ट के उन्नयन कार्यों का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शुक्रवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर के साथ पहुँचे।

मंत्री के द्वारा पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा गया कि अब 24 से 25 अप्रैल को ट्रायल किया जाएगा। इधर तारीख पर तारीख दिए जाने से सरगुजा की जनता परेशान है कि आखिर कब एयरपोर्ट का कार्य पूरा होगा और कब ट्रायल होगा। 

इधर, शुक्रवार को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्यों का निरीक्षण किया। तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण करते हुए उन्होंने फिनिशिंग कार्य में तेजी लाकर जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
 
फिनिशिंग कार्य पूर्ण होने पर सभी आवश्यक मापदंडों का निरीक्षण कर लैंडिंग व टेक-ऑफ ट्रायल की तैयारी की जाएगी। खाद्य मंत्री ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट का जायजा लेते हुए फिनिशिंग कार्य का अवलोकन किया और माह अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि निर्माण में तय मापदंड एवं गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे ताकि जांच में कोई कमी न रहे। इस दौरान कलेक्टर कुंदन कुमार भी उपस्थित रहे।

 अधिकारियों ने बताया कि रन-वे का कार्य पूर्ण है। फाइनल मार्किंग का काम चल रहा है। उसके बाद आवश्यक मापदंड को पूर्ण करते हुए कुछ दिन बाद रन-वे में लैंडिंग व टेक-ऑफ का भी ट्रायल संभावित है।

खाद्य मंत्री श्री भगत ने इस दौरान अधिकारियों से हवाई रूट की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है। राज्य अंतर्गत उत्तर से दक्षिण तक कनेक्टिविटी के साथ ही अन्य राज्य के महत्वपूर्ण शहरों तक कनेक्टिविटी का प्रस्ताव करें जिससे लोगों को सुविधा में विस्तार हो और ज्यादा क्षेत्रों तक त्वरित पहुंच आसान हो सके। इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष इरफान सिद्दीकी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।

सडक़ निर्माण का किया भूमिपूजन
खाद्य मंत्री ने अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम महेशपुर में लोक निर्माण विभाग के तहत महेशपुर कालीपुर चिरगा मार्ग का भूमिपूजन किया। इस सडक़ की लंबाई करीब 7.80 किलोमीटर है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन आम जन को बेहतर सुविधाएं देने प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आज इस क्षेत्र के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए सडक़ के उन्नयन एवं मजबूतीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। महेशपुर-कालीपुर-चिरगा मार्ग का 763.82 लाख रुपये की लागत से सडक़ उन्नयन एवं मजबूतीकरण कार्य किया जाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news