सरगुजा

सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण हों तो तत्काल कोरोना जांच करायें
15-Apr-2023 8:15 PM
सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण हों तो तत्काल कोरोना जांच करायें

अंबिकापुर,15 अप्रैल।छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण दर में सतत वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण के प्रसार की रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिनमें कहा गया है कि जिले अन्तर्गत सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षण के प्रकरणों की सतत निगरानी किया जाये तथा ऐसे प्रत्येक प्रकरण की कोविड-19 हेतु जांच किया जाये। वर्तमान में कुछ जिलों में कोविड- 19 जांच संख्या अत्यंत कम है, अत: जिले अंतर्गत कोविड-19 जांच की संख्या में वृद्धि किया जाये। प्रत्येक जिले में कम से कम प्रतिदिन 100 कोविड-19 जांच अवश्य किया जाये। कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान कर उनकी कोविड की जाए। जांच हेतु यथासंभव आरटीपीसीआर विधि से ही किया जावे, जिससे की प्रत्येक धनात्मक प्रकरण की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच किया जा सके। कोविड-19 प्रकरणों के उपचार हेतु अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन बिस्तर, आई.सी.यू. बिस्तरों, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन, दवाईयां इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु आम जनता में कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने हेतु भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें कहा गया है कि सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों को तत्काल कोविड-19 जांच करायें। वृद्धजनों एवं अन्य बिमारियों (जैसे-डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी की बिमारियों इत्यादि) से ग्रसित एवं कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचना चाहिये। किसी भी व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले एवं कम हवादार वाले स्थानों में जाने की आवश्यकता हो, तो मास्क अवश्य लगायें। खांसते एवं छींकते समय रूमाल या टिश्यू पेपर से मुंह एवं नाक को ढंक लें। सर्दी जुकाम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचें। व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें एवं समय समय पर हाथ धोते रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news