जशपुर

एनईएस कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव
27-May-2023 8:20 PM
एनईएस कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 27 मई।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा एन.ई. एस महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जशपुर विधायक विनय भगत दीप प्रज्वलित कर शुरुआत किया।

 इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सीईओ जितेंद्र यादव, एन ई एस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित, पुलिस अधीक्षक बी पी राजभानु, आर.आई. विमलेश कुमार देवांगन एवं समस्त विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

जशपुर विधायक भगत ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही अपने युवावस्था के गतिविधियों को स्मरण कर अनुभव शेयर किए तथा युवाओं को विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। युवा उत्सव कार्यक्रम में जशपुर जिले के सभी ब्लॉक से प्रतिभागी शामिल हुए। जिला स्तरीय युवा उत्सव में पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण, कविता लेखन और सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यहां लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल रहे जिसमें जिला सूचना और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, एनआरएएलएम, सी-मार्ट, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, लाइवलीहुड, भारतीय स्टेट बैंक, फास्ट टेक कंप्यूटर, उद्यानिकी विभाग, यूनिसेफ और पुलिस विभाग शामिल थे।

सुमेधा पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भानु दास, द्वितीय पुरस्कार काजल किरण जायसवाल और तृतीया पुरस्कार तौसीफ शाह को दिया गया है। इसी प्रकार कविता लेखन में प्रथम पुरस्कार अंकित गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार अंजू सिंह, तृतीय पुरस्कार दीपक राम, मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम पुरस्कार रुखसार खातून, द्वितीय पुरस्कार रूपम कुमार वर्मा, तृतीय पुरस्कार अभिलाषा ताम्रकार, भाषण प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार सौरभ यादव, द्वितीय पुरस्कार अनंत शर्मा, तृतीय पुरस्कार मुस्कान परवीन और सांस्कृतिक समूह नृत्य प्रथम सरस्वती और समूह, द्वितीय पुरस्कार शिवानी एंड ग्रुप, तृतीय पुरस्कार दुर्गावती एंड ग्रुप को दिया गया है। उन्होंने बताया कि विजेता राज्य स्तर पर जशपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

 जशपुर के यूथ आइकॉन जुनैद विलियम बड़ा और प्रियांक मित्तल जिन्होंने क्रमश खेल क्षेत्र और साहित्य क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर जिले को गौरवान्वित किया है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे और युवाओं को अपने अनुभव साझा किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news