जशपुर

9 करोड़ 18 लाख के उद्यानिकी महाविद्यालय निर्माण के लिए मिंज ने किया भूमिपूजन
30-May-2023 8:26 PM
9 करोड़ 18 लाख के उद्यानिकी महाविद्यालय निर्माण के लिए मिंज ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 30 मई। संसदीय सचिव और कुनकुरी के विधायक यू. डी. मिंज के विशेष प्रयास से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी में कृषि महाविद्यालय के बाद, उद्यानिकी महाविद्यालय की स्वीकृति देते हुए 9 करोड़ 18 लाख रूपये का बजट जारी कर दिया है। संसदीय सचिव और कुनकुरी के विधायक मिंज ने जिले के कुनकुरी ब्लॉक के रानी कॉम्बो गाँव में इस महाविद्यालय के भवन निर्माण की आधारशील रखी।

शिलन्यास समारोह को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव मिंज ने कहा कि जशपुर को प्राकृतिक और कृषि पर्यटन जिला के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।

 उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय के बाद, जब उन्होंने उद्यानिकी कॉलेज की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी तो इसे तत्काल स्वीकृति देते हुए, विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित करा कर, बजट भी जारी कर दिया. इतने कम समय में जिस तेजी से उद्यानिकी महाविद्यालय को स्वीकृति मिली है, यह अपने आप में बड़ी बात है।

 मिंज ने कहा कि कृषि और उद्यानिकी महाविद्यालय के शुरू हो जाने से जिले के युवा, कृषि के वैज्ञानिक पहलु से जुड़ सकेंगे। जशपुर के अद्भुत जलवायु और उपजाऊ मिट्टी का सही उपयोग कर, जिले को एग्रो टूरिज्म जिले के रूप में विकसित करने में योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि जैव विविधता के लिहाज से जशपुर जैसा कोई दुसरा जिला पुरे मध्यभारत में दूसरा नहीं है।

यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री से अधिकतम 44 डिग्री तक रहता है, जिले में सन्ना से लेकर फरसाबहार तहसील तक विविध जलवायु देखने को मिलती है। जिले में ठंडे इलाके में होने वाले स्ट्राबेरी, टाउ से लेकर काजू, कटहल, अंजीर जैसे फलों का उत्पादन भी होता है। कृषि और उद्यानिकी महाविद्यालय से जब, जिले के युवा, आधुनिक वैज्ञानिक पद्धतियों का अध्ययन कर, जिले की कमान सम्हालेंगे तो वे और बेहतर तरिके से जिले कि कृषि और उद्यानिकी फसलों को विकसित कर सकेंगे।

पूर्व संसदीय सचिव के नाम पर होगा महाविद्यालय

भूमिपूजन कार्यक्रम में संसदीय सचिव मिंज ने घोषणा की कि उद्यानिकी महाविद्यालय का नामकरण पूर्व संसदीय सचिव लक्ष्मण राम के नाम पर किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल लक्ष्मण पंजा को, विकसित करने की भी घोषणा की है।

इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सागर यादव , एलडीएम पंकज गुप्ता, राहुल बंग, बसंत यादव, राजेश एक्का, कपूर यादव, हेमंत यादव, आनंद टोप्पो, विनोद लाकड़ा, मिल्को यादव, रोशन निराला सरपंच रानी कोंबो ,सरपंच विनय तिर्की, जयंत लाकड़ा जिला महासचिव युवा कांग्रेस, टुकू महाराज, दानिश अहमद खान आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news