जशपुर

आदिवासी बाहुल्य जशपुर में सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहे हनुमान प्रसाद -खाद्य मंत्री
02-Jun-2023 6:51 PM
आदिवासी बाहुल्य जशपुर में सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहे हनुमान प्रसाद -खाद्य मंत्री

श्रद्धांजलि देने पहुंचे सैकड़ों, भजन गायक प्रभंजय ने दी भक्ति संगीत की प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 2 जून। सरगुजा संभाग के व्यवसायी और समाजसेवी हनुमान प्रसाद जैन को श्रद्धांजलि देने प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ झारखंड, बिहार और राजस्थान से लोग शहर पहुंचे। नगर के दिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण में आयोजित विशाल श्रद्धाजंलि सभा में सैकड़ों लोगों ने दिवंगत हनुमान प्रसाद जैन को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी समाज सेवा और धर्म परायण्ता को याद किया।

प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने हनुमान प्रसाद जैन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहे। पूरे देश के साथ जब जशपुर जिला भीषण कोरोना संक्रमण के जानलेवा संकट से जूझ रहा था, ऐसे विकट समय में हनुमान प्रसाद जैन से स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस दान में देकर मानवता की सेवा की पहल की थी।

जशपुर के विधायक विनय भगत ने कहा कि हनुमान प्रसाद जैन के पुण्य कार्यों को बचपन से देखते आए हैं। उन्होंने पूरे जीवनकाल में सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सक्रियता से भाग लिया। संसदीय सचिव यूडी मिंज ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हनुमान प्रसाद जैन का जीवन लोगों के लिए आदर्श हो सकता है। उन्होंने सिखाया कि व्यवसाय के साथ किस तरह सामाजिक सरोकार निभाया जा सकता है।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व राज्यसभा सांसद  रणविजय सिंह जूदेव, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव, जशपुर विधानसभा प्रभारी प्रमोद गुप्ता, भाजपा के रायगढ़ लोकसभा प्रभारी कृष्णकुमार राय, पंकज जैन, जशपुर के शशि भगत सहित उद्योगपति, व्यवसायी, रिश्तेदार एवं परिवारजनों ने दिवंगत हनुमान प्रसाद जैन से जुड़ी स्मृतियों का उल्लेख करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

अस्पताल में बनेगा रेस्ट रूम

समाजसेवी हनुमान प्रसाद जैन को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्वजनों ने पिता की राह का अनुशरण करते हुए शहर में तीन प्याऊ और जिला चिकित्सालय में इलाजरत मरीजों के साथ आने वाले स्वजनों के ठहरने के लिए सर्वसुविधायुक्त विश्राम कक्ष निर्माण कराने की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि शहर में स्थापित किए जाने वाले प्याऊ, वाटरकूलर युक्त होंगे, ताकि गर्मी के दिनों में लोगों को प्यास बुझाने के लिए शीतल जल मिल सके। इसके लिए नगरपालिका से अनुमति मिल चुकी है।

इसी तरह जिला चिकित्सालय में पूरे जिले से लोग अपने स्वजनों के इलाज के लिए यहां पहुंचते हैं। अस्पताल में भर्ती इलाज के लिए उनके साथ देखभाल के लिए आने वाले व्यक्ति के पास रात्रि विश्राम की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे कठिनाई का सामना करना पड़ता है। विश्राम कक्ष का निर्माण हो जाने, उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news