जशपुर

तीन ट्रकों की भिड़ंत, परिचालक केबिन में फंसा, मुश्किल से बाहर निकाला, भर्ती
16-Jun-2023 12:19 PM
तीन ट्रकों की भिड़ंत, परिचालक केबिन में फंसा, मुश्किल से बाहर निकाला, भर्ती

चालक सो रहा था, गाड़ी को परिचालक चला रहा था-प्रत्यक्षदर्शी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 16 जून।
जशपुर में तेज रफ्तार तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक का परिचालक क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के रायगढ़ रोड के टॉवर लाइन के पास की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय लोहा का एंगल लेकर गोरखपुर जा रहे ट्रक का चालक सो रहा था और वाहन को घायल परिचालक चला रहा था। भारी ट्रक को वह संभाल नहीं पाया, जिससे यह दुर्घटना हो गई। 

जानकारी के अनुसार कल ट्रक क्रमांक यूपी 70 एफटी 9613 रायगढ़ से लोहा का एंगल लोड करके उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना हुआ था। पत्थलगांव के पास अचानक यह ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ को जबरदस्त ठोकर मारा। यह ट्रक अंबिकापुर के सोनभद्र से कोयला लेकर रायगढ़ की ओर जा रही थी। 

ठोकर से इस ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और यह आगे चल रहे एक अन्य ट्रक सीजी 29 एसी 1550 से जाकर टकरा गया। इस दुर्घटना में तीनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में एंगल लोड ट्रक का परिचालक केबिन में फंस गया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पत्थलगांव पुलिस की टीम ने हाइड्रा की मदद से केबिन को तोडक़र परिचालक को बाहर निकाला और पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद पत्थलगांव रायगढ़ रोड पर भारी जाम लग गया। ट्रकों को हटाने के बाद, स्थानीय पुलिस ने जाम हटाकर यातायात बहाल करवाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय लोहा का एंगल लेकर गोरखपुर जा रहे ट्रक का चालक सो रहा था और वाहन को घायल परिचालक चला रहा था। नौसीखिया होने के कारण भारी ट्रक को वह संभाल नहीं पाया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हो गई। 

घायल परिचालक की पहचान उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले के किरांव गांव का निवासी गंगाराम पासी (19) के रूप में हुई है। मामले में पत्थलगांव पुलिस जांच में जुटी हुई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news