सरगुजा

साल बीज खरीदी नहीं होने से ग्रामीण परेशान
16-Jun-2023 7:40 PM
साल बीज खरीदी नहीं होने से ग्रामीण परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
लखनपुर, 16 जून।
वन परिक्षेत्र लखनपुर के वन समिति द्वारा साल बीज खरीदी नहीं होने से ग्रामवासी परेशान हैं।

लखनपुर वन परिक्षेत्र के पटकुरा वनांचल क्षेत्र में निवासरत आदिवासियों की आय का मुख्य स्रोत वनोपज साल बीज, आंवला, चार, चिरौंजी, तेंदूपत्ता है। वे वनोपज को जंगल से बीनकर बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। 

ग्राम पटकुरा व आसपास गांव के निवासी गुड्डू कोरवा, सुरेश मझवार ,नईहर मझवार  शोबन राम मूडरी कोरवा सालबीज इक_ा करके रखे हुए हैं। इस आस में है वन समिति के द्वारा खरीदी किया जाएगा, लेकिन अभी तक बरसात आने को हो गई है अभी तक खरीदी नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण परेशान हैं। कई लोग मजबूर होकर लखनपुर व्यापारियों के पास कम मूल्य में बेचने के लिए मजबूर हैं। 

फड़ मुंशी केशव प्रसाद यादव ने बताया कि हर वर्ष पटकुरा क्षेत्र में केदमा वन समिति उदयपुर के द्वारा खरीदी तेंदूपत्ता समाप्त होने के बाद जून में  क्रय किया जाता है, लेकिन इस वर्ष अभी तक खरीदी चालू नहीं किया गया ।

वन प्रबंधक तिलक सिंह ने इस संबंध में बताया कि केवल तेंदूपत्ता खरीदी उदयपुर केदमा समिति के द्वारा समूह के माध्यम से खरीदी किया जाता है। लघु वनोपज खरीदी लखनपुर वन समिति द्वारा किया जाएगा।

एसडीओ बृजेंद्र ठाकुर से चर्चा करने पर बताया कि शासन के समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जाता है, कुछ कारण से खरीदी नहीं हो पा रहा होगा। आपके माध्यम से सूचना मिली है देखता हूं क्या है मामला। वन समिति से बात करके जल्दी ही खरीदी की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news