सरगुजा

लुचकी घाट के दोनों ओर तत्काल डामरीकरण हो-विनोद हर्ष
16-Jun-2023 7:42 PM
लुचकी घाट के दोनों ओर तत्काल डामरीकरण हो-विनोद हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,16 जून।
अंबिकापुर से सीतापुर मार्ग के मध्य शहर से सटे हुए लुचकी घाट की अत्यंत जर्जर हालत देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से तत्काल लुचकी घाट के दोनों ओर पडऩे वाले घाट पर डामरीकरण करने की मांग की है।

विनोद हर्ष ने कहा कि लुचकी घाट के पास कुछ दूरी से नवीन मार्ग बनाया जा रहा है, जब तक मार्ग का निर्माण पूर्ण नहीं होता, तब तक जिस मार्ग से नियमित आवागमन चल रहा है। नवीन मार्ग के निर्माण के बहाने से उस नियमित मार्ग के रिपेयरिंग कार्य को न रोका जाए, क्योंकि इसका रिपेयरिंग जनहित में आवश्यक भी है। अंबिकापुर से सीतापुर मार्ग अत्यंत व्यस्त मार्गों में से एक है, जिसके कारण निर्माणाधीन इस एनएच मार्ग में कई जगह जाम की स्थितियां निर्मित हो जाती है। वर्तमान में लुचकी घाट की लंबे समय से रिपेयरिंग नहीं हुई है जिसके कारण पूरे घाट तक पडऩे वाला रोड अत्यंत जर्जर हो गया है, उसमें बड़े-बड़े गड्ढे होने वाली दुर्घटना का संकेत दे रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर बरसात प्रारंभ होने वाली है, जिससे कि इस मार्ग पर विशेषकर लुचकी घाट के आसपास आवागमन अत्यंत दुर्दम्य हो जाएगा और आए दिन जाम की स्थिति व दुर्घटना होने का भय बना रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news