सरगुजा

लुचकी घाट में लग रहा हर घंटे जाम, रोज हो रहे हादसे
16-Jun-2023 7:47 PM
लुचकी घाट में लग रहा हर घंटे जाम, रोज हो रहे हादसे

बड़ी गाडिय़ों के साथ दुपहिया सवार हो रहे परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,16 जून।
बतौली से अम्बिकापुर की ओर जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में गुरुकुल पेट्रोल पंप से डी-हिलोक्स पब्लिक स्कूल तक सडक़ अत्यंत जर्जर हो गई है। सडक़ में घुटनों की गहराई तक गड्ढे हो गए हैं। सडक़ पूरी तरह से उखड़ गई है।

टूटी सडक़ और उखड़े सडक़ का खामियाजा वाहन चालक को उठाना पड़ रहा है। दुपहिया चालकों के टायर धूल में फसने से वे गिर कर घायल हो रहे हैं। कई दुपहिया सवार परिवार सहित होते हैं, जिन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

लुचकी घाट का टर्निंग अत्यंत खतरनाक हो गया है। टर्निंग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसमें ठेकेदार ने खानापूर्ति के लिए मिट्टी डाल दिया है। इससे वाहन चालक असंतुलित होकर गिर जाते है या वाहन पलट जाती है। सबसे ज्यादा वाहन बड़े हैवी ट्रक रायगढ़ से आने वाले होते हैं। अचानक घुमाव में संतुलन खो देते हैं और गाड़ी पलट जाती है।

अम्बिकापुर से बतौली की ओर जाने वाले वाहन मिट्टी में फंसकर दुर्घटना ग्रस्त होते हैं। यहां पर गड्ढे भरने के नाम से मिट्टी डाल कर भर दिया गया है। वाहन मिट्टी में फंसकर घाट चढ़ नहीं पाते और वहीं रुक जाते हैं, जिससे हर घंटे कई बार जाम लग जाती है। अम्बिकापुर से लुंड्रा, बतौली, सीतापुर जाने में लुचकी घाट होकर जाना पड़ता है। इसी सडक़ से जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारी आना-जाना करते हैं, परंतु फिर भी कोई कार्रवाई नहीं आती।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news