सरगुजा

राष्ट्रीय शालेय खेल में आकांक्षा को कांस्य
16-Jun-2023 7:48 PM
राष्ट्रीय शालेय खेल में आकांक्षा को कांस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,16 जून।
राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में 6 से 12 जून तक आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बालिका बास्केटबॉल टीम ने राज्य के लिए ब्राउंज मेडल जीता।छत्तीसगढ़ बालिका बास्केटबॉल टीम में सरगुजा संभाग से आकांक्षा किस्पोट्टा भी शामिल हैं। 

अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में डुमरपारा, विकासखण्ड बतौली, सरगुजा संभाग की आकांक्षा किस्पोट्टा ने मेहनत लगन के दम से बास्केटबॉल सिखा और छत्तीसगढ़ राज्य की बास्केटबॉल टीम में खेलते हुए ब्रांउज मेडल जीतकर सभी का मान बढ़ाया।

 छत्तीसगढ़ बालिका अंडर 19 बास्केटबॉल की आकांक्षा किस्पोट्टा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिपुर स्कूल की अध्यनरत छात्रा हैं। वे बास्केटबॉल खेल का प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर गांधी स्टेडियम, अम्बिकापुर ले रही है। आकांक्षा किस्पोट्टा कन्या परिसर छात्रावास में रहकर सुबह - शाम सायकल चला कर दोनों टाईम गांधी स्टेडियम आकर बास्केटबॉल का प्रशिक्षण लेती हैं।
 सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने आकांक्षा किस्पोट्टा को दिल्ली में ब्रांउज मेडल जीतकर आने पर बधाई दी और खेल बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहायता करने की बात कही। इसके अलावा स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिपुर, अम्बिकापुर के प्राचार्य एल पी गुप्ता और  शासकीय कन्या उ. मा वि अम्बिकापुर के प्राचार्य आर एल मिश्रा के साथ ही संस्था के सभी स्टाफ ने बधाई दीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news