सरगुजा

मॉडर्न कान्वेंट स्कूल से इनोवेटिव टीचिंग मेथड पर वर्कशॉप
17-Jun-2023 7:26 PM
मॉडर्न कान्वेंट स्कूल से इनोवेटिव टीचिंग मेथड  पर वर्कशॉप

अंबिकापुर,17 जून। एमएसपी एजुकेशन एवं चैरिटेबल मैनेजमेंट सोसायटी  द्वारा संचालित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल से इनोवेटिव टीचिंग मेथड विषय पर वर्कशॉप  आयोजित किया गया था। इस वर्कशॉप में मॉडर्न कान्वेंट के सभी शाखाओं के इंचार्ज प्रिंसिपल एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया ।

यह कार्यक्रम रत्नासागर पब्लिकेशन की तरफ  से आयोजित किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि डॉ. आशेर जेसुडोस थे।  कार्याशाल  की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र के समने  दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत  पुष्प गुच्छो  से किया गया। 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  शिक्षा  और सिखाने पर ध्यान केंद्रित करना था। जिससे सभी विषय को  उनकी रोचकता के अनुसार पढ़ाया जाए। सभी बच्चों की बुद्धि एक जैसी नहीं होती है। उन बच्चों की क्षमता के अनुसार उनकी शिक्षा पद्धति बनाया जाए जिससे वे सब उनमे रूचि  लेकर कुछ सीख सकें। 

मुख्य अतिथि ने यह भी बताया कि क्लास में तीन प्रकार के बच्चे होते हैं। आप उनको तीन टीमों में बांट सकते हैं और उनके अनुसार उन तीनो  टीमों को आप आसानी से सिखा सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि कक्षा में शिक्षण के दौरान शिक्षण विधी का प्रयोग करना चाहिए, जिससे बच्चो का  मानसिक, बौद्धिक और अध्यात्मिक विकास हो सके शिक्षण विधि का प्रयोग करने से छात्र और शिक्षक दोनों का आपसी संबंध अच्छा रहता है। और बच्चे अनुशासन में रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कक्षा में जो बच्चे ध्यान केन्द्रित नहीं करते, उनको गतिविधियों के दुवारा ध्यान केंद्रित करके सिखाया जाता है।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की प्राचार्या श्रीमती  श्वेता सिन्हा ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद देते हुए कहा  कि आपने जितनी शैक्षणिक गतिविधियों बताई है हम उन्हें अपनी कक्षा शिक्षण में सम्मिलित करके उनसे  लाभ उठाएंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शाखाओं के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं  का सराहनीय योगदान रहा। अंत में  प्राचार्या ने ये भी जानकारी दी कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा 11वीं में इस वर्ष से कृषि संकाय विषय  की भी शुरूआत हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news