सरगुजा

ट्रक चालकों से अवैध उगाही रोकने की मांग
17-Jun-2023 7:31 PM
ट्रक चालकों से अवैध उगाही रोकने की मांग

संभागीय ट्रक मालिक संघ ने आईजी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 जून।
पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग से सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ का प्रतिनिधि मंडल रविन्द्र तिवारी के नेतृत्व में मिलकर ज्ञापन पत्र सौंपा। जिसमें बताया गया कि सरगुजा संभाग के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ट्रक वालों से अवैध उगाही की जा रही है। ट्रक मालिक संघ के सदस्यों ने आईजी को अवगत कराया कि सूरजपुर एवं बलरामपुर रामानुगंज जिले में सर्वाधिक अवैध उगाही की जा रही है।
 
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बैकुंठपुर ट्रैफिक पुलिस, सूरजपुर, चंदौरा थाना, भटगांव थाना, रेवटी चौकी और बसंतपुर थाना में सबसे ज्यादा वसूली की जा रही है।
आईजी सरगुजा ने सुरजपुर एवं बलरामपुर रामानुगंज जिले के पुलिस अधीक्षक को फोन करके निर्देश दिए हैं कि सडक़ में किसी भी ट्रक वालों को परेशान न किया जाए और अवैध वसूली की शिकायत मिलेगी तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
 ज्ञापन देने के लिए ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी, अरूण सिंह, धीरज सिंह, उमेश सिंह, संतोष यादव, हैप्पी सिंह, शंभू कुमार, संजय गुप्ता, आकाश जायसवाल, आनंद यादव, राजेश सिंह, शरण सिंह एवं अन्य ट्रक मालिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news