सरगुजा

आंबा केंद्र जमदारा में सेक्टर मीटिंग के दौरान पंखा गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे
17-Jun-2023 7:43 PM
आंबा केंद्र जमदारा में सेक्टर मीटिंग के दौरान पंखा गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे

  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हल्की चोट, हादसे के दौरान भवन में सो रहे थे बच्चे  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
लखनपुर,17 जून।
विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कराई के आश्रित ग्राम जमदरा में आदर्श आंगनबाड़ी भवन में सेक्टर मीटिंग के दौरान छत में लगा पंखा अचानक से गिर गया। पंखा गिरने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं पहुंची। वहीं जमदरा अहीर पारा मेें बने नवीन भवन मेें कब्जा कर बकरी बांधा जा रहा है।

आदर्श आंगनबाड़ी भवन जमदरा की बिल्डिंग जर्जर है। आंबा कार्यकर्ता अंजू लकड़ा मासूम बच्चों को लेकर उस आंगनबाड़ी केंद्र को संचालित करने मजबूर हैं।
इसी भवन में पर्यवेक्षक दीपा सिंह के द्वारा बैठक ली जा रही थी, तभी छत में लगी सीलिंग फैन ऊपर से भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि नीचे सोए हुए बच्चे को चोट नहीं आई, बस एक कार्यकर्ता को मामूली चोट आई है।

नए भवन में बांधे जा रहे गाय-बकरी
सुपरवाइजर दीपा सिंह ने बताया कि बिल्डिंग की स्थिति जर्जर हो गई है, जिसके कारण से यह घटना घटित हुई। उनसे पूछा गया कि जर्जर भवन की जानकारी अधिकारियों को दी गई है या नहीं तो उनके द्वारा कहा गया कि यह बिल्डिंग निर्वाचन केंद्र भी है। कार्यकर्ता मंजू लकड़ा और मेरे द्वारा अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है, जिसके लिए संबंधित विभाग के इंजीनियर द्वारा जांच पड़ताल किया जा चुका है और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि जमदरा आहीरा पारा एक नवीन भवन बन रहा है, जिसमें काम चालू है। दो साल हो गया, पर अभी तक उसका कार्य पंचायत द्वारा पूर्ण नहीं कराया गया है और उस नवीन भवन में लोग गाय बकरी व अपनी निजी सामान रखने के लिए उसका उपयोग कर रहे हैं।

पट्टे की जमीन पर बना दिया सरकारी भवन
इस संबंध में सचिव दसरू मिंज से मोबाइल पर बात करने से बताया गया कि यह जमदरा आंगनबाड़ी केंद्र आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र है, जो कि निर्वाचन केंद्र भी है जिसकी स्थिति जर्जर है। इसका न रिपेयरिंग के लिए आदेश मिला है और न ही तोडऩे का। 

नवीन भवन के विषय में बात करने पर बताया गया कि यह बिल्डिंग 2019 के स्वीकृत है, लगभग 9 लाख रूपए की है, जिसका  लगभग काम पूर्ण स्थिति पर है और पैसे का भी आहरण किया जा चुका है, पर बने बिल्डिंग के बगल में जो घर है, उसके द्वारा कहा जा रहा है कि यह बिल्डिंग मेरे जमीन में बनी है।

सचिव दसरू मिंज के द्वारा चर्चा में बताया गया कि पटवारी से बात हुई पर पटवारियों के हड़ताल में चले जाने से सीमांकन नहीं हो पाया, जिस वजह से बिल्डिंग का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। संबंधित अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि को काम चालू करने से पहले नक्शा खसरा के साथ फाइल बनाकर जमा करना होता है, पर पता नहीं किस तरह से इस बिल्डिंग की फाइल बनाई गई कि उसमें किसी की पट्टे की जमीन पर सरकारी भवन बना दिया गया, यह बात तो समझ से परे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news